Share Market in Hindi 2025? जानिए A to Z पूरी जानकारी

Last Updated: January 8, 2025 by admin

About Share Market in Hindi या फिर शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में लेना चाहते हो. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि इस article में हम आपको. What is the share market in hindi के साथ साथ share market a to z in Hindi के बारे में भी बताएंगे.

बहुत सारे ऐसे भी होती हैं जो कि इसके बारे में नई नई चीजें जानना चाहते हैं. अगर आप शेयर मार्केट की पूरी जानकारी लेना चाहते हो. तो बने रहे हमारे साथ इस article मैं. मेरा ये आर्टिकल पूरा पड़ने के बाद आपको शेयर बाज़ार की पूरी जानकारी मिल जाएगी. क्यूंकि आज के ज़माने में शेयर बाजार बोहत ही यहां रोल अदा करता है.

अगर हमें सोना खरीदना है, चांदनी खरीदनी है. या फिर तो हम कोई investor के साथ साथ बिजनेस करने वाले बंदे हैं तो. ये हमें आज क्या हो रहा है उसकी पूरी जानकारी एक ही जगह पर देता है. चलिए शेयर बाजार के बारे में इसकी पूरी जानकारी पा लेते हैं.

Share market in hindi
Today share market news in Hindi

Share Market kya hai | शेयर मार्केट क्या है

हर इंसान आज के जमाने में Paisa (money, fame) कमाना चाहता है. और हर इंसान वह पैसा कमाते भी हैं. कभी-कभी वह उतना पैसा नहीं कमा पाता है जितनी उसको जरूरत होती है. दोस्तों India मैं ही सिर्फ गरीबी है और अगर हम बाहर वाले देश की बात करें. तो वहां पर लोग कुछ ना कुछ करके बहुत ज्यादा पैसा कमा लेते हैं.

हम ने अपनी life मैं ऐसे बहुत सारे successful लोग देखे हैं. जो के कुछ भी नहीं करते हैं लेकिन फिर भी वह घर बैठे पैसे कमाते हैं. वह लोग कोई काम शाम नहीं करते हैं. लेकिन उनके पास इतने पैसे होते हैं. जिससे कि वह अपनी और अपनी family की जरूरतें पूरी कर सकें.

दोस्तों वह यह सब पैसे share market की मदद से कमाते हैं. शेयर मार्केट को हम शेयर बाजार भी कहते हैं. शेयर मार्केट के अलावा cryptocurrency भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है जहां से हम पैसा इन्वेस्ट करके कमा सकते हैं. अब हम आपको detail मैं समझाते हैं कि share market आखिर होती क्या है, share market knowledge in Hindi और how to invest in share market in Hindi.

Tips for share market in Hindi – Share means in Hindi

Share का मतलब होता है कि आपको किसी भी company मैं अपने पैसे लगाने. इससे आपको यह benefit होगा कि अगर वह company. जिसमें आप ने अपने share लगाए हुए हैं. अगर वह company बहुत ज्यादा profit कमाती है. तो उससे आपके पैसे double or tripple हो जाते हैं.

अगर वही company profit से भी ज्यादा profit कमाती है तो. इससे आपके लगाए हुए paise और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. लेकिन दोस्तों अगर वही company loss मैं चली जाए. तो आपके लगाए हुए पैसे डूब भी सकते हैं. पैसा लगाने से पहले इन इन बातों का ध्यान रखें.

जानिए कौन से आपके पास SBI atm near me है (पास वाले)

International Bank Account mein khata Kaise khole

Bandhan Bank netbanking के लिए registration और account कैसे बनाएं

Share Market Hindi Tips

अगर हम इंटरनेट की बात करें तो बहुत सारी ऐसी वेबसाइट आपको देखने को मिल जाएंगी. जो share market basics in Hindi or शेयर बाजार कंपनी में पैसा लगाने के लिए आपको बताएंगे कि इसमें क्या क्या कमियां है और इसमें क्या-क्या फायदे हैं.

  • Share Market मैं पैसा लगाने से पहले आप जिस company मैं पैसा लगा रहे हैं. उस company की background & growth जान ले.
  • क्या वह company profit दे सकती है यह भी जान ले.
  • किस किस समय वह company profit और loss मैं जाती है. यह भी जान ले.
  • कितने समय तक वह company margin मैं रहती है यह भी जान ले.
  • क्या वह company सच में real है यह भी जान ले.
  • किसी के भी बहकावे में आकर पैसे ना लगाएं.
  • Profit के समय वह आपको कितने पैसे देगी यह भी जान ले.
  • उस company की हर एक details आपके पास होनी चाहिए.
  • जिस कंपनी के ऊपर आप पैसा लगाना चाहते हो उसका Debt भी चेक कर लो. जिससे आपको पता चल जाएगा कि इस पर कितना कर्जा बाकी है.
  • हर वह receipt जो आपको company से मिलेगी. उसे संभाल कर रखिए वगैरा-वगैरा.
Share market in Hindi

How to invest in share market Hindi

Shayer Market मैं invest करने से पहले आपको बहुत सारे newspapers को पढ़ना होगा. क्योंकि इससे आपको शेयर मार्केट के बारे में पता चलेगा. कि अभी कौन सी company trending मैं चल रही है. और कौन सी company मुनाफा दे रही है.

अगर आप newspaper पढ़ना नहीं चाहते हो तो. Mobile पर भी ऐसे बहुत सारे news apps है जिनकी मदद से आप यह जानकारी पा सकते हो. अगर आप यह भी नहीं कर सकते हो तो. News channel जैसे कि ndtv business channel वगैरह भी देख सकते हो. Invest करने से पहले आप उस company से बात भी कर सकते हो.

लेकिन उस समय आप fraud लोगों से बचकर रहें. वहां पर आपको fraud companies भी देखने को मिलेगी. और वह 100% profit देने को भी कहेंगे. और आखिर में होगा पता क्या है. वह company आपका सारा का सारा पैसा लेकर भाग जाएगी. So, please दूर रहे ऐसी fake third class companies से.

How to block SBI ATM card बिना bank जाए पूरी जानकारी

SBI mobile number registration कैसे करें बिना बैंक जाए

Sbi मैं net banking registration कैसे करें

SBI Balance check कैसे करें – SBI account balance check

Basics of share market in Hindi

शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए आपको एक demant account बनाना होगा. जैसे कि आपका आपके bank मैं saving account होता है. अगर आपका demant account नहीं है तो आप शेयर बाजार में पैसा नहीं लगा सकते हो. इसीलिए आपको यह जरूरी है कि आपका demant account हो.

Demant account बनाने के लिए आपको broker की मदद लेनी होगी. Broker को हम agent भी कहते हैं. Agent के पास जाकर आपको demant account बनाना होगा. ऐसा करने से आपको full support मिलेगी. और बिना गलती किए आप demant account बना सकते हो.

Agent के पास खाता बनाने से आपको एक और फायदा यह भी होगा कि. आप stock exchange की भी जानकारी ले पाओगे. दरअसल भारत में सिर्फ दो ही stock exchange है. Bombay stock exchange जो कि BSE के नाम से मशहूर है. और दूसरा NSE जिसे कि हम Nifty stock exchange भी कहते हैं.

दोस्तों अगर हमें share market मैं पैसा लगाना है तो हमम direct ऐसा शेयर बाजार में नहीं लगा सकते हैं. उससे पहले हमें agent की मदद से इन्हीं दो stock exchange मैं पैसा लगाना होगा. बस आपको इसमें risk लेना होगा. लेकिन अगर आपका risk काम कर जाता है तो आप. रात और रात इतने अमीर हो जाओगे की आप ने कभी सोचा भी नहीं होगा.

लेकिन अगर आप Risk लेना नहीं चाहते हो तो. आप mutual funds मैं invest कर सकते हो.
Mutual Fund की जानकारी के लिए हमारा यह article जरूर पढ़िए.

What is Mutual Fund in Hindi?Mutual Fund kya hai (puri jankari)

शेयर बाजार के फायदे

  • अगर आप सही company choose करते हो तो आपको बहुत ज्यादा profit मिलेगा.
  • इससे आप आसानी से अपने सपने पूरे कर सकते हो.
  • आप अपनी family की हर जरूरत पूरी कर सकते हो.
  • ज्यादा पैसे कमा सकते हो वगैरा-वगैरा.
  • Best Opportunity to earn passive income with a small money.

Difference between mutual fund and share market in hindi

Share MarketMutual Fund
शेयर बाजार में हम किसी भी कम्पनी में पैसा लगा सकते हैं.मच्यूल फनड में हमें पैसा इन्वेस्ट करने की नहीं बल्कि किसी कम्पनी में पैसा लगाते हैं.
इसका मतलब आप किसी में इन्वेस्टमेंट करते हो.इसका मतलब ये है के आप कोई एफडी वागेरा करवाते हो.
इस में काफी रिस्क भी होता है.इस में आपको रिस्क की बिल्कुल चिंता नहीं करनी होती है.
शेयर बाज़ार में हम कम पैसों से निवेश कर सकत है.मच्युल फनड में आपको ज़्यादा पैसे देने पड़ते हैं.
यानी 500 से भी कम रुपए में आप निवेश कर सकते हो.यानी के हजारों (thousands) में देने पड़ते हैं.

अगर आपके मन में फिर भी कोई सुझाव या फिर कोई भी question है तो. आप इस किताब को खरीद भी सकते हैं और पूरी जानकारी पा सकते हैं.

FAQs

Q. is tomorrow share market open?

Ans. Yes.

Q. IPO full form in share market?

Ans. Initial Public Offering.

Share market news channel in Hindi

  1. CNBC
  2. Zee Business

Final Words

दोस्तों इस article मैं हमने आपको बताया कि what is Share market in hindi. हम आशा करते हैं कि आपको isकी पूरी जानकारी समझ में आई होगी. फिर भी अगर आपको कोई भी प्रश्न हम से पूछना है तो comment करके पूछ सकते हो.

References: दोस्तो अगर आप शेयर मार्केट के बारे में अंग्रेज़ी भाषा में जानना चाहते हैं तो wikipedia पर पड़ सकते हैं.

4 thoughts on “Share Market in Hindi 2025? जानिए A to Z पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top