Last Updated: September 19, 2024 by admin
क्या आप sbi mobile number registration कैसे करें के बारे में जाना चाहते हैं. तो दोस्तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि इस article मैं हम आपको sbi mobile number registration कैसे करें. की पूरी जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे. कि आप बिना किसी bank जाए कैसे अपना एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ऐसा कई बार देखा गया है के हम जब भी बैंक जाएं. किसी भी काम को करने के लिए तो हमें वहां पर बोहत ज़्यादा रश देखने को मिलता है. जिस से के हमारा काफी ज़्यादा समें वेस्ट हो जाता है. Mobile number, email ID add करवाना तो बोहत ही छोटा सा काम है.
लेकिन कभी कभी ये भी आपका काफी सारा टाइम वेस्ट करवा सकता है. दोस्तो अगर आप सभी मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो ये एक बोहत ही आसान तरीका होता है. आप इसे घर बैठे भी कर सकते हो और SBI ATM near me जाकर भी कर सकते हो.
आप घर बैठे sbi atm pin generation कर सकते हो. उसके साथ साथ block sbi atm card भी बिना बैंक जाएं कर सकते हो. ये सब काम अगर आपको करने हैं तो इसके लिए आपका बैंक में मोबाइल नंबर एड होना बोहत ही ज़रूरी है. और sbi online mobile number change बहुत ही आसान है.
Table of Contents
SBI mobile number registration online
एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है. एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन आप bank जाकर भी कर सकते हो. लेकिन अगर आपके पास time नहीं है तो यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हो. वह भी बिना किसी मुश्किल के. एसबीआई मैं मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपके पास 2 methods है.
1) Through ATM/Debit Card.
2) SBI Mobile net banking.
आज के इस article मैं हम आपको इन दोनों methods के बारे में बताएंगे. और step by step कैसे आप एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो. वह भी बताएंगे इसलिए दोस्तों बने रहे हमारे साथ इस article मैं.
1) Through ATM/Debit Card
ATM Card Machine आपको हर जगह दिख जाएगी. अगर आप SBI mobile number registration करना चाहते हो और वह भी बिना bank जाए. तो वह आप ATM machine कि मदद से कर सकते हैं. यहां पर आपको बस अपना ATM card जिसे हम Debit card, usage cards भी कहते हैं.
वह साथ लेना होगा और जैसा हम नीचे बताएंगे. आपको बस वह steps regarding sbi mobile number registration form pdf follow करने होंगे और उसकी मदद से आग आसानी से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर पाओगे.
2) Through SBI Mobile net banking
अगर आपने एसबीआई मोबाइल नेट बैंकिंग मैं अपना account खोला है तो. बहुत ही बढ़िया बात है क्योंकि इसकी मदद से आप आसानी से. एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हो.
अगर आप ने sbi net banking मैं अपना account नहीं खोला है तो. वह आप पहले open कर लीजिए. Account बनाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 5 minute लगेंगे. अगर आप account बनाना चाहते हो तो हमारा यह article जरूर पढ़िए. जिस में हमने आपको step by step एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे करें कि पूरी जानकारी दी हुई है.
“Sbi मैं net banking registration कैसे करें“
“SBI Balance check कैसे करें – SBI account balance check“
SBI online mobile number registration
अब हम आपको यह बताते हैं कि आप कैसे ATM machine की मदद से. अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हो एसबीआई मैं.
एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें ATM machine से:
- सबसे पहले आप अपना ATM card किसी भी SBI ATM Machine मैं डालने.
- उसके बाद आपके सामने 4 या फिर 5-6 options दिखेंगे जैसे कि Banking, Balance Inquiry, Pin Generation, Transfer, Registration.
- आपको बस registration वाले button पर click करना होगा. इसका मतलब यह हुआ कि आपको अपना नंबर रजिस्टर करना है. इसलिए आपको वही नंबर डालना होगा जो नंबर आप रजिस्टर करना चाहते हो.
- उसके बाद आपके सामने कुछ और options दिखेंगे जैसे कि mobile number registration, aadhaar registration वगैरा-वगैरा.
- अब आपको बस mobile number registration पर click करना होगा. और उसके बाद new registration पर click करना होगा.
- ऐसा करने के बाद अब आपको अपना new mobile number भरना होगा.
- जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर भरोगे. उसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP के साथ साथ reference code भी आएगा. वह OTP और reference code को आपको 567676 पर भेजना होगा.
Also Read: What is NEFT? NEFT काम कैसे करता है ? (पूरी जानकारी Hindime)
Example के तौर पर:
ACTIVATE 123456 (यह आपका Otp होगा) Rb32639926383920 (यह आपका reference code होगा) और फिर भेज देना है 567676.
यह सब करने के बाद आपका मोबाइल नंबर register हो जाएगा. तो दोस्तों है ना आसान काम (sbi mobile number registration for balance enquiry) बिना bank जय हो.
SBI mobile number registration करें net banking से with internet connection:
- सबसे पहले आप SBI net banking मैं login कर लीजिए. Login करने के लिए यहां पर click करिए “net banking“.
- उसके बाद अब आपको अपना username and password डालना होगा. और नीचे login button पर click कर दीजिए.
- अब आपको अपनी profile पर click करना होगा. और उसके बाद Personal details/mobile वाले option पर click करना होगा.
- यह सब करने के बाद अब आपको अपना profile password डालना होगा. और submit button पर click कर दीजिए.
- अब आपके सामने 3 options दिखेंगे. आपको उनमें कोई छेड़खानी नहीं करनी है बस आपको Change mobile number-domestic only वाले option पर click करना होगा.
- यहां पर अब आपको वह mobile number डालना होगा जिसे आप डालना चाहते हो. वही मोबाइल नंबर अब आपको एक बार फिर से डालना होगा.
- Submit button पर click करने के बाद. अब आपके सामने फिर से 3 options आएंगे. अगर हमारी मानें तो आपको 3 option (Approval through contact center) choose करके submit पर click करना होगा.
- हम यह option आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि. इसकी मदद से आपको खुद customer care वाले call करेंगे और आपकी verification करेंगे.
यह जो भी जानकारी मैंने आपको दी है आप इसकी मदद से आसानी से अपनी रजिस्ट्रेशन (registration) कर पाओगे.
Final Words
दोस्तों इस article मैं हमने आपको बताया कि आप कैसे आसानी से sbi mobile number registration कर सकते हो and sbi me mobile number registration kaise kare. हम आशा करते हैं कि आपको isकी पूरी जानकारी समझ में आई होगी. फिर भी अगर आपको कोई भी प्रश्न हम से पूछना है तो comment करके पूछ सकते हो.