Last Updated: November 27, 2024 by admin
कैसे हो दोस्तों, अगर आप NEFT के बारे में जानना चाहते हैं कि what is NEFT transfer (NEFT क्या होता है) और NEFT काम कैसे करता है. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो. क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आखिर NEFT क्या होता है. तो चलिए शुरू करते हैं.
शुरू करने से पहले में आपको बता देता हूं के नेफ्ट हमरी ज़िन्दगी में बोहत ही एहम रो अदा करता है. अगर आप बैंकिंग का इस्तेमाल करते हो तो आप इसका भी इस्तेमाल करते होंगे.
लेकिन आपको इसके बारे में इतना पता नहीं होगा. इसी लिए आप इसके बारे में जानना चाहते हो. वैसे ये आर्टिकल आपको पूरी मदद करेगा. क्यूंकि मैने यहां नेफ्ट के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है.
Table of Contents
NEFT क्या होता है or What is NEFT ?
NEFT की फुल फॉर्म National Electronic Fund Transfer होती है. इसका मतलब यह होता है कि Internet के जरिए एक Bank से दूसरे Bank मैं पैसे भेजने.
NEFT full form is National Electronic Fund Transfer.
दरअसल NEFT की शुरुआत नवंबर 2005 मैं हुई जिसमें के RBI (Reserve Bank of India) ने एक Rule निकाला. और यह Rule हर एक Bank के लिए था.
RBI ने हर एक Bank से कहा कि अगर एक Bank से दूसरे Bank मैं पैसे भेजने हो. तो वह 2 तरीकों से भेजें. चलिए अब हम ये सब detail में जान लेते हैं. कि आखिरकार वह 2 तरीके कौन-कौन से हैं नामों को आप नीचे पढ़ सकते हो.
- NEFT (National Electronic Fund Transfer)
- RTGS (Real Time Gross Settlement)
What are NEFT and RTGS
NEFT(National Electronic Fund Transfer) और RTGS (Real Time Gross Settlement) दोनों ही पैसे भेजने के काम आते हैं. बस फर्क सिर्फ इतना होता है कि NEFT मैं थोड़ा Time लग जाता है.
और RTGS मैं तुरंत पैसे पहुंच जाते हैं. NEFT को समझने के लिए आप इसे Internet Banking भी कह सकते हैं. लेकिन आज के दौर में एक और नया तरीका आ गया है. जिसकी मदद से हम तुरंत पैसे भेज सकते हैं और उस तरीके का नाम है UPI.
Also Read: SBI net banking online registration कैसे करें? सबी नेट बैंकिंग
इसका मतलब ये है के आप सीधे अपने Account number se money transfer कर सकते हो. और इसी चीज को हम UPI (Unified Payment Interface) kehte Hain.
Ap उसी नंबर से पैसे भेज सकता है और ले भी सकता है. इसकी common example है BHIM app. मैं आशा करता हूं कि अब आप नेफ्ट के बारे में पूरा जान गए होंगे कि नेफ्ट होता क्या है? तो चलिए अब यह जान लेते हैं कि नेफ्ट काम कैसे करता है?
NEFT काम कैसे करता है ? How NEFT works? How to do NEFT
NEFT काम कैसे करता है इसके लिए मैं आपको Step by Step बताऊंगा. जिससे आपको नेफ्ट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
1) Operate: NEFT और RTGS को Operate करने के लिए हमें Third Party को एक्टिवेट करना होता है. ताकि पैसे आसानी से पहुंच जाए बिना किसी दिक्कत के. ओर यह Third Party होती है CC Avenue, PayU, PayPal, Amazon Pay और भी बोहत सारे payment gateway वगैरा-वगैरा.
Also Read: Canara Bank Internet Banking मैं registration/account कैसे बनाएं
2) Recipient: Recipient का मतलब होता है कि अगर आप किसी को पैसे भेज रहे हैं. तो उसका Account Number क्या है. उसका Adhaar Card नंबर क्या है. ताकि हम जिसको भी Payment भेजे उसकी पूरी Information हमारे पास हो.
3) Processing और Transfer: Processing के लिए ज्यादा से ज्यादा 3-24 घंटे लग सकते हैं. यह टाइम इसलिए लगता है क्योंकि Recipient की Full Personal Information भरनी होती है. और उसके तुरंत बाद पैसे Transfer हो जाते हैं. तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि अब आपको पता चल गया होगा कि NEFT काम कैसे करता है NEFT और RTGS मैं Difference NEFT vs RTGS.
Online procedure क्या होता है नेफ्ट का
अगर आप नेफ्ट से fund transfer करना चाहते हो. लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है के कैसे आप fund transfer करें तो. उसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को follow करना होगा.
Step 1: सबसे पहले आपको अपने account पर login करना होगा. यानी के जिस net banking पर आपका खाता है उसपर login करना होगा. लेकिन अगर आपकी नेट बैंकिंग on नही है तो आप को उसको सबसे पहले on करना होगा.
Step 2: Uske बाद अब आपको Add New Beneficiary पर उस बन्दे कि details को एड करना होगा. उसकी detail यह होगी.
- Account number,
- Name,
- Address,
- IFSC,
- Account type, etc.
Step 3: यह सब होने के बाद अब आपको fund transfer को चुनना होगा. यानी के किस टाइप का फंड आप transfer karoge.
Step 4: अब यह सब करने बाद आपको नेफ्ट या rtfs को चूस करना होगा और उसके बाद remarks में लिख कर send करना होगा. जिसमें ये होगा कि आप क्यों फंड ट्रांसफर करना चाहते हो. ये सब करने के बाद अब आपको submit पर click करना होगा.
Difference between NEFT and RTGS
- RTGS से आप minimum 1.5 लाख से ज्यादा Payment कर सकते हैं अगर आपके पास 200000 से कम पैसे है तो आप RTGS का यूज नहीं कर सकते और NEFT मैं ऐसा कुछ भी नहीं है
- RTGS मैं आप तुरंत पैसे भेज सकते हैं लेकिन NEFT मैं थोड़ा टाइम लगता है
Final Words
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको btaya कि what is NEFT and How to NEFT works and काम कैसे करता है और NEFT से पैसे कैसे send करते हैं .
मैं आशा करता हूं कि आपके NEFT की पूरी जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होंगी. अगर आपके पास कोई भी doubt है तो नीचे कमेंट करके बताइए. और अगर आप चाहते हो कि यह जानकारी दूसरों तक पहुंचे तो इस Article को अपने Friends या फिर Family Members के साथ Share करना |
Thank You Sir Very Helpful Information
Thanks dear
Best jankari sir thank you
Thanks brother
greate
nice
greate
Thanks
Thanks