SBI ATM Pin Generation बिना bank जाए जानिए 4 methods

Last Updated: October 28, 2024 by admin

क्या आपका एटीएम कहीं पर खो गया है या फिर किसी ने चोरी कर लिया है. या फिर तो आप ने नया Atm लिया है. और अब आप SBI ATM pin generation के बारे में जानना चाहते हो. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो. क्योंकि दोस्तों इस article हम आपको एसबीआई एटीएम पिन जेनरेशन के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

और वह 4 ऐसे methods बताएंगे जिनको अगर आप करोगे तो. आप आसानी से अपने एसबीआई एटीएम का पिन generate कर पाओगे change. यह सारे के सारे how to generate sbi atm pin methods आप अपने घर पर बैठकर भी कर सकते हो. लेकिन इनमें से एक ऐसा method है जिसको करने के लिए आपको SBI ATM मैं जाना होगा.

SBI atm pin generation
SBI ATM Pin Generation Complete Steps

SBI ATM Pin generation कैसे करें

जैसा के हम सब जानते हैं के एसबीआई बैंक एक बोहत ही बड़ा बैंक है. ना ही केवल हमारी स्टेट में बल्कि पूरे भारत में ये मशहूर है. बाकी बैंको के मुकाबले इस बैंक के बोहत ही ज़्यादा कस्टमर हैं. और अगर आप ने नया एटीएम लिया है.

तो आपको नया एटीएम तो ज़रूर मिला होगा. लेकिन वो चल नहीं रहा है क्यूंकि आप ने अभी उसका पिन जेनरेट नहीं किया है. और अब आप पिन जेनरेट करना चाहते हो लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है के एसबीआई एटीएम का पिन कैसे जनरेट करें. तो आपको मेरा ये आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा.

SBI Pin generation करने के बहुत सारे reasons होते हैं. अगर आप अपनी bank कि security बढ़ाना चाहते हो तो. आप को SBI atm pin को change ही करना होगा. ऐसा करने के आपको बहुत सारे benefits मिलेंगे जैसे कि

  • आपके bank की 24/7 security increase हो जाएगी without doing anything.
  • बिना आपके कोई भी पैसे नहीं निकलवा सकता है.
  • कोई भी इंसान बिन आपके आपका account भी नहीं देख सकता है, etc.

International Bank Account mein khata Kaise khole

Bandhan Bank netbanking के लिए registration और account कैसे बनाएं

Canara Bank Internet Banking मैं registration/account कैसे बनाएं

How to generate Atm pin for SBI

अगर आप sbi atm card pin generation के बारे में जानना चाहते हैं. तो वह आप आसानी से bank मैं जा कर कर सकते हो. लेकिन अगर आप sbi debit card pin generate घर बैठकर करना चाहते हो. तो वह भी आप आसानी से कर सकते हो.

Sbi debit card pin generation करने के लिए आपको. Mobile या फिर laptop/PC के साथ साथ internet की जरूरत पड़ेगी. यह जरूरी नहीं है कि आप sbi new pin generation करना चाहते हो.

अगर आपके पास कोई पुराना एसबीआई का debit card है. और आप उसमें online sbi atm pin generation करना चाहते हो. तो वह भी आप आसानी से कर सकते हो.

How to block SBI ATM card बिना bank जाए पूरी जानकारी

SBI mobile number registration कैसे करें बिना बैंक जाए

How to generate pin for sbi debit card

अब हम आपको step by step वह 4 methods sbi pin generation at atm बताते हैं. जिनकी मदद से आप आसानी से sbi ATM pin generation कर पाओगे.

1) SBI Atm pin generation online through net banking

  • एसबीआई का पिन चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको “online” पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको अपनी login id और password भरना होगा.
  • लेकिन दोस्तों अगर आप यह नहीं जानते हो कि SBI net banking मैं registration या फिर account कैसे बनाएं तो हमारे इस article को जरूर पढ़िए regarding https //www.onlinesbi.com atm pin generation.
  • इसकी मदद से आप अपने account की net banking On कर सकोगे वह भी सिर्फ 10 minutes मैं.

Sbi मैं net banking registration कैसे करें

SBI Balance check कैसे करें – SBI account balance check

  • जैसे ही आप login हो जाओगे तो उसके बाद आपको ATM SERVICES पर click करना होगा.
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने atm pin generation का option दिखेगा.
  • अब आपको उस पर click करना होगा और security password यानी के otp भरना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना account number with name और debit card choose करना होगा और Continue पर click/Button करना होगा.
  • अब आपको कोई 2 अंक letters डालने होंगे और बाकी के 2 अंक आपको registered mobile पर sms आएगा वहां पर मिलेंगे.
  • ऐसा करने के बाद अब आपको वह दोनों जो आप ने खुद choose किए थे. और वह 2 अंक जो आपको message आया उनको एक साथ भरना होगा.
  • यह सब करने के बाद अब आपको confirm पर click करना होगा और आपका SBI pin change हो जाएगा within a second.

2) How can i generate sbi atm pin by, through sms

दोस्तों अगर आप एसबीआई एटीएम पिन जेनरेट करना चाहते हो वह भी sms की मदद से. तो वह भी आप आसानी से कर सकते हो. लेकिन यहां पर आपको एसबीआई के atm machine मैं जाना होगा.

sms कि मदद से पिन जनरेट करने के लिए हम आपको हमारे अगले method जिसका नाम है. कि हम कैसे Atm machine कि मदद से कैसे एसबीआई पिन जनरेट करें.

अगर आप नीचे दी हुई वीडियो को पूरा देखोगे तो आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आप कैसे एटीएम में जाकर पिन जनरेट कर सकते हो.

SBI atm pin generation through sms
how to generate atm pin sbi

3) How to activate new sbi atm card in atm machine

  • सबसे पहले आपको SBI ATM machine मैं जाना होगा. और उसके बाद आपको अपना SBI debit card insert करके pin generation choose करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना 11 अंक का account number डालना होगा. और उसके बाद confirm button पर click करना होगा.
  • यह सब करने के बाद आपको अपना registered mobile number भरना होगा. और फिर confirm button पर click करना होगा.
  • उसके बाद आपके mobile number पर एक otp (One Time Password) आएगा. अब आप को उस otp को ATM machine मैं भरना होगा. और दोबारा फिर से confirm button पर click or Tap करना होगा.
  • यह सब करने के बाद आपको फिर से अपना ATM card machine मैं डालना होगा. और banking वाले option पर click करके pin change वाले option को choose करना होगा.
  • अब आपको अपना new pin enter करना होगा. और confirm पर click करके आपका pin change हो जाएगा.

4) SBI pin change by phone call

एसबीआई का pin change (sbi atm pin change) आप इन numbers पर phone call करके भी कर सकते हो. 1800 425 3800, 1800 1122 11, 080 26599990 बस आपको उसी registered mobile number से call करनी होगी.

उसके बाद आपको अपने debit card की information उनको बतानी होगी. और उसके बाद आपको एक otp मिलेगा. यह सब करने के बाद आपको Same to same step 2 को follow करना होगा. यानी के Atm जाना होगा वगैरा-वगैरा.

SBI ATM pin generation

FAQs

Q. Sbi atm first pin kaise le?

Ans. इनको लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में जा कर. वहां पर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और उसके बाद आपको 15 दिनों बाद एटीएम मिल जाएगा. मिलने के बाद अगर आप उस पर पिन देख पाओगे तब तो ठीक है. अगर नहीं मिला तो आपको ऊपर दिए हुए स्टेप की मदद से पिन जेनरेट करना होगा.

Q. What is the deadline to generate pin for SBI ATM after receiving it?

Ans. अगर आपके पास अभी या फिर बोहत देर पहले का कोई एटीएम कार्ड पड़ा हुआ है. तो ऐसी कोई भी देडलाइन नहीं है के आपको किसी चीज की दिकत होगी. बस उसकी expiry date होनी चाहिए.

Q. Sbi yono app se atm pin generate hota hai?

Ans. जी हां दोस्तों बिल्कुल होता है. मैने अपने इस आर्टिकल में बताया भी है आपको. आप इसे पूरा पड़ सकते हो.

Q. Sbi ka new atm card ka pin change karna pada ga ya nahi?

Ans. दोस्तो अगर आपको नया एटीएम मिला हुआ है. और उस में पिन भी है तो आपको कोई ज़रूरत नहीं है बदलने की.

Final Words

दोस्तों इस article मैं हमने आपको बताया कि आप कैसे आसानी से SBI atm pin generation कर सकते हो. हम आशा करते हैं कि आपको how to generate sbi atm pin through yono app की पूरी complete जानकारी समझ में आई होगी. फिर भी अगर आपको कोई भी प्रश्न हम से पूछना है तो comment करके पूछ सकते हो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top