Top Video Editing Software for beginner, Pro 2025 जो बहुत मदद करेंगे

Last Updated: January 9, 2025 by admin

कैसे हो दोस्तों! क्या आप top video editing software के बारे में जानना चाहते हैं. या फिर अगर आप उन बोहत ही बढ़िया वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानना चाहते हैं.

जो अभी बोहत ही बढ़िया काम कर रहे हैं. और आने वाले ज़माने में वो सब एक अच्छी खासी शोहरत भी पा लेंगे. मार्केट में अपना नाम भी बता देंगे.

मेरा अजका ये article सिर्फ और सिर्फ इन ही के आधार पर है. में पूरी उम्मीद करता हूं के आपको मेरा ये आर्टिकल बोहत ही पसंद आयेगा.

मैने इस article में खास तौर पर दोनों तरह के लोगों के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड धुंदे हैं. अब चाहे वो लोग beginner हैं या फिर professional. और अगर आप इनकी पूरी जानकारी लेना चाहते हो.

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि इस article मैं आपको ऐसे top video editing software के बारे में बताऊंगा.

जिनकी मदद से आप आसानी से video, movies, sports content, etc. को edit कर पाओगे. आपको और भी कई तरह के बोहत ही कमाल के features भी देखने को मिलेंगे.

Top video editing software
Top video editing software

Best free video editing software

वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर क्या है: आज के जमाने में हर इंसान video देखना पसंद करता है. और अगर आप कोई भी video को अच्छे से edit करते हो. तो इससे आपकी वीडियो को एक नई पहचान मिलती है.

Video edit करना कोई मुश्किल काम नहीं है. बस थोड़ी सी जानकारी से आप एक बढ़िया video को edit कर सकते हो.

यह जरूरी नहीं है कि आप एक film maker है. और आपको video को edit करना होता है. बल्कि हर इंसान चाहे वह film maker हो या फिर एक YouTuber हो.

वह थोड़ी सी knowledge से एक बढ़िया video को edit कर लेता है. जो भी वीडियो आप कहीं ना कहीं भी देखते हो. वो वीडियो edit ज़रूर हुई होती है.

हमने देखा हुआ है कि आज के जमाने में बहुत सारे YouTuber, Vlogger आ चुके हैं. और अच्छी अच्छी videos हर रोज publish करते हैं.

शायद आप भी उनमें से एक होंगे. तो चलिए दोस्तों top video editing software के बारे में जान लेते हैं.

Q. What do most Youtubers use to edit their videos?

Ans. ये वो question है जो हमें बोहत बार पूछा जाता है. के जो जितने भी YouTuber हैं. वो अपनी विडियोज को कहां से एडिट करते हैं. तो में आपको आसान शब्दों में बताता हूं के वो अगर बोहत बड़े YouTuber हैं.

तो वो अपनी वीडियो को एक बढ़िया से software से एडिट करते हैं. जैसे कि adobe premier, final cut pro, etc. लेकिन अगर वो चोट YouTuber हैं तो वो फ्री वालों पे ज़्यादा ध्यान देते हैं. जैसे के इमोवी वागेरा.

What is the best video editor for free?

अगर हम फ्री वाले सॉफ्टवेयर की बात करें. तो google पर या फिर इंटरनेट पर लाखों की तादाद में. वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं. मैने वो सब नीचे टेबल में दिए हुए हैं.

S. No.Name of Free Video Editing Software
1)Lightworks
2)Openshot
3)Hit Film
4)InVideo
5)Kinemaster
6)Blender
7)Shotcut
8)Adobe Premiere Free Version
9)Avidemux
10)Filmora

What do professionals use for video editing?

जैसा कि मैने आपको पहले ही बताया. के professionals जो भी हों वो सब के सब बेस्ट फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स का उपयोग नहीं करते हैं.

क्यूंकि उनको ज़्यादा फीचर्स चाहिए होते हैं. इसी लिए वो ज़्यादा तर बेस्ट पेड वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं.

मैने नीचे कुछ ऐसे कमाल के बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बताए हैं. जो सबके सब professional use करते हैं.

S. No.Best Video editing software for professional
1)Apple Final Cut Pro
2)Adobe Premiere Paid Version
3)Vegas Pro
4)Cyberlink PowerDoctor
5)ShotCut Paid Version

Free video Making software | Top video editing software

दोस्तों अभी मैं आपको one by one कुछ ऐसे free video making software या फिर top video editing software के बारे में वाला हूं.

दोस्तों अगर आप इन free video making software या फिर top video editing software तो बने रहिए मेरे साथ इस आर्टिकल में.

1) Adobe Premiere Pro CC

Free video editing software

Adobe Premiere Pro CC एक बहुत ही बढ़िया और top video editing software है. जिसकी मदद से आप आसानी से video को edit कर सकते हो.

अगर मैं आज के जमाने की बात करूं तो यह सॉफ्टवेयर बहुत ही मशहूर सॉफ्टवेयर है कोई भी वीडियो एडिट करने के लिए.

Features: अगर आप Adobe Premiere Pro CC के all features बारे में जानना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए हैं.

  • हर तरह के windows और Mac मैं चलता है.
  • इससे आप multi-cam editing भी कर सकते हो.
  • इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के साथ आप 3D editing भी कर सकते हो.
  • यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपको free trail भी देता है.
  • Non-linear video editing
  • Multi-camera editing
  • Advanced audio editing
  • AI Video Editing
  • Visual effects and motion graphics
  • अगर आप Adobe Premiere Pro CC की official site पर जाना चाहते हो तो यहां पर click करिए “Adobe Premiere Pro CC

Also Read: Best PUBG Clan Names

2) KineMaster (Top video editing software)

अगर आप एक Mobile user है तो KineMaster आपके लिए एक बढ़िया video editing software साबित हो सकता है.

अगर मैं आपको अपनी बात बताऊं तो मैं खुद इस काइन मास्टर को सालों से यूज कर रहा हूं. और मुझे काइन मास्टर बहुत ही अच्छा लगता है हालांकि अगर मुझे फोन में वीडियो एडिटिंग करनी हो तो यह सबसे बेस्ट है.

Features: अगर आप KineMaster के features बारे में जानना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए हैं.

  • हर तरह के Android या फिर Smartphone मैं चलता है.
  • इस App की मदद से आप बढ़िया से बढ़िया video को edit कर सकते हो.
  • अगर आप video मैं effects डालना चाहते हो तब भी आप इसकी मदद से effects डाल सकते हो.
  • अगर आप किसी दो या अधिक videos को combine करना चाहते हो तब भी आप कर सकते हो.
  • मैं आपको कई तरह के features देखने को मिलेंगे. अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हो तो Google Play store से आते हो.

Also Read: Watch Chotu Dada Comedy Videos Free

3) Final Cut Pro X

Final Cut Pro X भी एक बहुत ही बढ़िया top video editing software है.

Features: अगर आप Final Cut Pro X के features के बारे में जानना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए हैं.

  • Final Cut Pro X सिर्फ और सिर्फ MAC मैं चलता है.
  • इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से आप हर तरह के वीडियोस को edit कर सकते हो.
  • यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Multi-Cam editing को भी support करता है.
  • अगर आप Final Cut Pro X मैं वीडियो को एडिट करते हो. तो यह आपको 30 days Freel Trail भी देता है.
  • Final Cut Pro X को आप कहीं से भी खरीद सकते हो.

Also Read: Nicknames for Boys

4) CyberLink PowerDirector 17 Ultra

Top video editing software
cracked video editing software

CyberLink PowerDirector 17 Ultra भी एक बहुत ही बढ़िया top video editing software है.

Features: अगर आप CyberLink PowerDirector 17 Ultra के features के बारे में जानना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए हैं.

  • CyberLink सिर्फ और सिर्फ Windows मैं चलता है.
  • इस best video editing software for youtube beginners से भी आप हर तरह के वीडियोस को edit कर सकते हो.
  • यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Multi-Cam editing को भी support करता है.
  • अगर आप CyberLink मैं वीडियो को एडिट करते हो. तो यह आपको 30 days Freel Trail भी देता है.
  • CuberLink PowerDirector 17 Ultra को आप इनकी official website से खरीद सकते हो.
    Website मैं जाने के लिए यहां पर Click करिए “CyberLink

Also Read: Best Dental Hospital in India

5) Lightworks (Top Video editing software)

Top video editing software

Lightworks भी एक बहुत ही बढ़िया top video editing software है. जिसका use कई तरह के Hollywood movies मैं हुआ है.

Features: अगर आप Lightworks के features के बारे में जानना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए हैं.

  • Lightworks सिर्फ और सिर्फ Windows मैं चलता है.
  • इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से भी आप हर तरह के वीडियोस को edit कर सकते हो.
  • यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Multi-Cam editing को भी support करता है.
  • Lightworks को आप इनकी official website से खरीद सकते हो.
    Website मैं जाने के लिए यहां पर Click करिए “Lightworks

Other top 10 free video editing software without watermark is wax video editing software.

Final Words

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको Top video editing software या फिर Best free video editing software के बारे में बताया. अगर आपके मन में कोई भी परेशान है तो मुझे आप पूछ सकते हो comment section मैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top