Last Updated: December 24, 2024 by admin
आज दोस्तों मैं आपको Part time business ideas in Hindi के बारे में बताने जा रही हूं. दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि आज के जमाने में कितनी महंगाई हो गई है जिसकी वजह से हर एक इंसान का खर्चा बढ़ गया है.
इसीलिए हमें चाहिए कि हम कुछ काम करें जिससे हम अपने घर का गुजारा अच्छी तरह कर सकेंगे. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो नौकरी तो करते हैं लेकिन वह सोचते हैं कि हम part time काम करें. और दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो काम ढूंढते फिरते हैं. उनके लिए आज मैं कुछ ऐसे part time business ideas in India के नामों के बारे में बताऊंगी जिनको आगे के लिए करेंगे तो अपना गुजारा चला सकेंगे.
और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो काम तो करते हैं लेकिन उनकी pay कम होती है और वह सोचते हैं कि हमें कोई part time business मिल जाए तो हम मजे से अपनी जिंदगी गुजार सकते हैं. इसीलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे Part time business ideas दूंगी जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे. और मुझे साथ में उम्मीद भी है कि आपको मेरा यह आर्टिकल बहुत पसंद आएगा.
Table of Contents
New Part Time Business ideas in Hindi
दोस्तों हर एक इंसान को पैसा कमाने का शौक होता है और पैसा कमाने के लिए उसे काम चाहिए होगा. तो वह हर जगह काम ढूंढने निकलता है कौन सोचता है कि मुझे कोई ना कोई काम मिल जाए जिससे मैं अच्छी तरह चला सकूं.
इसीलिए दोस्तों मैं आपको कुछ एस्से part time business के ideas दूंगी जिससे गुजारा अच्छी अच्छी तरह चला सकेंगे and जितने भी पार्ट टाइम बिजनेस होंगे वह पूरे के पूरे नए हैं. चलिए अब मैं आपको इक्के कुछ नाम बताती हूं बे part time business ideas without investment कुछ इस प्रकार है:
- एफिलिएट मार्केटिंग
- फेसबुक
- डिलीवरी ब्वॉय
- फ्रीलांसर
- ब्लॉगिंग
- शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट
- व्हाट्सएप
- नेटवर्क मार्केटिंग
- ट्यूशन पढ़ाकर
- यूट्यूब
- करियाना स्टोरी
- ऐप
- एटीएम
- डाटा एंट्री
- डिजिटल मार्केटिंग
- गिफ्ट शॉप
- फोटोग्राफ फ्री
- कंप्यूटर शॉप
- स्टेशनरी शॉप
- सोशल मीडिया
- Local Marketing
- Flipkart Courier Person
- Join any Online Website
- Open Patanjali Store
- Meesho Seller
- Amazon Seller
Also Read: 15 Best Business Ideas in Hindi with low investment (Puri Jankari)
महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस
दोस्तों आज के जमाने में देखा जाए तो जैसे पुरुष पैसा कमाते हैं वैसे ही महिला भी पैसा कमाने की कोशिश कर रही है. क्योंकि आज के जमाने की महिलाएं यह सोचती है कि हम जो कुछ भी करें अपने दम पर करें.
जिन महिलाओं के पास पैसा कमाने का कोई साधन नहीं है उनको आज मैं ऐसे business के नाम बताऊंगी जिनसे वह पैसा कमा सकती हैं. चलिए अब मैं आपको इनके नाम बताती हूं:
- अचार बनाना
- ब्यूटी पार्लर
- सिलाई सेक्टर
- आर्टिफिशियल ज्वेलरी
- चाय का सटल
- अगरबत्ती बनाना
- डोंकी क्लास
- पापड़ बनाना
- टिफिन बनाना
- सभी प्रकार के मसाले
- रेडीमेड कपड़े की दुकान
- मेहंदी लगाना
- कुकिंग करना
- हेल्थ केयर से जुड़ना
- मेकअप स्टूडियो खोलना
- ग्राफिक डिजाइनर
- खाने पीने की दुकान
- रिलायंस लेखन
- डाटा एंट्री अब अकाउंट
- खुद का फैशन ब्रांड
- ऑनलाइन गिफ्ट
- शेयर मार्केटिंग
- Cryptocurrency
Also Read: Top और Best NGO Name List in Assam 2025
12 महीने चलने वाला बिजनेस
दोस्तों हम लोग हमेशा यह सोचते हैं कि अगर हम कोई भी बिजनेस को start करते मैं तो हमारा बिज़नस 12 महीने चले. आज के समय में देखा जाए तो हमें बहुत सारे ऐसे बिजनेस मिल जाते हैं जो हमेशा चलें. लेकिन हमें ऐसे बिजनेस चुनने में बहुत समय लगता है.
हमें समझ ही नहीं आता कि हम कौन सा बिजनेस Start करें. इसीलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे business के नाम बताऊंगी जो आपके 12 महीने चलेंगे. चलिए अब मैं आपको इसके कुछ नाम बता देती हूं:
- बेकरी स्टोर
- डिजिटल मार्केट
- मोबाइल शॉप
- ब्यूटी पार्लर
- ट्यूशन क्लास
- टिफन का बिजनेस
- कस्टमाइज/ हैंडमेड गिफ्ट का बिज़नेस
- नमकीन का अचार
- पापड़ का बिजनेस
- कपड़ो का बिजनेस
- मिनरल वाटर प्लांट
- कंटेंट राइटिंग
- झूले का बिजनेस
- मोमबत्ती और अगरबत्ती का बिजनेस
- ट्रेनर या इंस्ट्रक्टर बनें
- जी मैया फिटनेस सेक्टर
- चाय या कॉफी शॉप
- सब्जी बेचने का बिजनेस
- यूट्यूब वीडियो
- फोटोग्राफ फ्री
- सोलर पैनल का बिजनेस
Also Read: Best Penny Stocks to Buy Today जो आपको 100% RICH बना देंगे
गांव में चलने वाला बिजनेस
दोस्तों वैसे देखा जाए तो हमें शहरों में बहुत सारे काम मिल जाते हैं जिनसे हम अपने घर का गुजारा अच्छी तरह चला सकते हैं. लेकिन अगर हम गांव की बात करें तो वहां पे हमें बहुत कम काम मिलते हैं.
अगर काम मिल भी जाए तो उन लोगों को उतने पैसे नहीं मिलते जितना वह लोग काम करते हैं. इसीलिए आज मैं दोस्तों आपको कुछ ऐसे business के नाम बताऊंगी जो गांव में अच्छी तरह चल सकते हैं बेनाम कुछ इस प्रकार है:
- क्रेशर मशीन
- टेंट हाउस का बिजनेस
- हर्बल खेती का बिजनेस
- लेबर ट्रैक्टर
- कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई का बिजनेस
- मिली तेल मीन का बिजनेस
- मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की शॉप
- पोल्ट्री फॉर्म
- अनाज खरीदना बेकरी
- हेयर सलून
- ब्यूटी पार्लर
- सवारी बस चलाने का बिजनेस
- बकरी पालना
- मछली पालन
- मधुमक्खी पालन
- ऑनलाइन कार्य
- कार बीज बिक्री
- फर्नीचर का सामान
- कारपेंटर का कार्य
- सब्जी बेचना
घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया
आज के समय में देखा जाए तो इंसान सोचता है कि वह कुछ काम करें. हालांकि वह मर्द हो या औरत. वह हमेशा सोचते हैं कि हम कुछ ना कुछ काम करें. अगर हम बात करें महिलाओं की वह भी किसी से पीछे नहीं है. यह हमेशा यह सोचती है कि हम भी कोई ना कोई काम करें.
इसीलिए आज मैं उन महिलाओं के कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बताऊंगी जिन पर अगर वह काम करेंगी तो उन्हें बहुत ही फायदा पहुंचेगा. उन्हें कहीं जाने की जरूरत भी नहीं होगी. यह मजे से घर से काम कर सकती है. चलिए अब मैं आपको इसके नाम बता देती हूं:
- YouTube Channel
- ऑनलाइन गिफ्ट भेजना
- पापड़ बनाना
- बिरयानी का बिजनेस
- कपड़े सिलना
- मोमबत्ती बनाना
- ट्यूशन बढ़ाना
- फैशन डिजाइनर
- ब्यूटी पार्लर खोलना
- ऑनलाइन सेवा करना
- ऑनलाइन में योगा ट्रेनिंग कराना
- सिलाई और कढ़ाई का काम
- चूड़ियां तथा आर्टिफिशियल ज्वेलरी
- टिफन सेक्टर
- होम बेकरी
- डे केयर
- री सेलिंग
- फॉर्म फिलिंग एंड डाटा एंट्री
- रुई से बत्ती बनाना
- स्वेटर और स्टाल बुनना
FAQs About Part Time Business ideas in Hindi
Ans. Yes.
Ans. Writer and Photography.
Ans. Cloth Business.
Ans. Salon.
Conclusion of Part Time Business ideas in Hindi
दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको part time business ideas in Hindi के बारे में बताया. अगर आपके मन में कोई भी परेशानi है तो मुझे आप पूछ सकते हो comment section मैं.
अगर आप यह चाहते हो कि यह information दूसरों तक पहुंचे. तो please आप इसे दोस्तों तक share कर सकते हो. आप इसे Social networks पर भी शेयर कर सकते हो. शुक्रिया.