Last Updated: September 11, 2024 by admin
आज दोस्तों मैं आपके लिए medicinal plants names लाई हूं. आप जानते होंगे कि हर एक मनुष्य के लिए दवाइयां कितनी जरूरी है. इसीलिए आज मैं आपके लिए इनके कुछ नाम लाई हूं.
जैसा के आप जानते होंगे कि हमें भगवान/अल्लाह ने बहुत सारे दवाइयां वाले पौधे दिए हैं. अगर हम बीमार हो जाए तो इन दवाइयों का प्रयोग कर सकते हैं. पहले जमाने में अगर कोई बीमार हो जाता था तो हम जड़ी बूटियों का प्रयोग करते थे. जिससे हम ठीक हो जाते थे .
क्योंकि जड़ी बूटियों मैं बिल्कुल ही साफ-सुथरी होती थी. लेकिन आज देखे तो उनमें बहुत सारे केमिकल का प्रयोग किया जाता है. जिससे हमारी body के अंग खराब हो जाते हैं. इसीलिए दोस्तों आज मैं आपके लिए medicinal plants names in Hindi लाई हूं.
Table of Contents
What are the 10 medicinal plants names?
दोस्तों में आपके लिए 10 medicinal plants names लाई हूं. क्योंकि आपको पता होना चाहिए वह कौन-कौन से पौधे होते हैं जो हमारी सेहत को ठीक करते हैं.
और जैसे ही आपको कोई परेशानी आएगी या फिर आपकी सेहत खराब हो जाएगी. तो आप इन 10 पौधों की मदद से अंदाजा लगा सकते हो कि आप उसे ठीक कैसे होंगे.
इसीलिए आज दोस्तों में आपके लिए इसके कुछ नाम लाई हूं. वह medicinal plants list कुछ इस तरह है:
- सा लेंडुला (Calendula)
- चैमोमाइल (chamomile)
- पेपर मीट (Peppermint)
- होली बेसिल (Holy basil)
- वैलेंटाइन (Plantain)
- हाय सूप (Hyssop)
- इंग्लिश लैवेंडर (English Lavender)
- हो प्स (Hops)
- हां था- रेन (Hawthorn)
- एली को पियन (Elecampane)
- Cinnamon
- Miyoni
- Kadamb
- Methi
- Bengan
- Kanoli
Top ten medicinal plants
मैं आपके लिए सबसे ऊपर जो पौधे होते हैं दवाइयों के, और हम इन पौधों को घर पर लगा सकते हैं .उनके बारे में आज आपको बताऊंगी. मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आएंगे. बे medicinal plants names and pictures pdf कुछ इस तरह है.
- तुलसी (Tulsi)
- करी लीव्स (Curry leaves)
- बे- हसील (Basil)
- बे लीव्स (Bay Leaves)
- कोरिएंडर (Coriander)
- एलोवेरा (Alovera)
- लव एंड दर (Lavender)
- मिंट (Mint)
- मुस्टर्ड (Mustard)
- अजवाइन (Ajwain)
- Poppy
- Choppy
Medicinal plants names in Hindi
मैं आपके लिए इसीलिए यह नाम लाए हो क्योंकि हमें इंग्लिश में इनके बारे में पता नहीं होता है. और हिंदी में हम इनके नामों को अच्छी तरह जानते हैं. इसीलिए आज के लिए medicinal plants names in Hindi मैं लाई हूं बे medicinal plants name list कुछ इस तरह है;
- पुदीना (Mint)
- एलोवेरा (Alovera)
- अश्वगंधा (Ashwagandha)
- स्टीविया (Stevia)
- तुलसी (Basil)
- लैवेंडर (Lavender)
- खस (Poppy)
- मेथी (Fenugreek)
- कोट्स (Costus)
- पत्थरचट्टा (Bryophyllum Pinnatum)
10 medicinal plants and their uses
दोस्तों मैं आपके लिए दवाइयों वाले पौधों के बारे में लाई हूं और साथ ही इनसे क्या क्या फायदे हो सकते हैं. और इनका प्रयोग कहां किया जाता है.
- सों फ (Fennel):
सों फ हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. अगर हमारे शरीर मैं कुछ परेशानी है तो हम इसका सेवन कर सकते हैं. किसी को अगर कम दिखाई देता है तो इसका सेवन कर सकते हैं. जो लोग ज्यादा मोटे हो गए हैं वह अगर इसका सेवन करेंगे तो उनका शरीर फिट रा सकता है. अगर किसी को ज्यादा खांसी है तो वह इसका सेवन करें.
2) पुदीना (Mint):
अगर जो लोग पुदीना का सेवन करेंगे तो उनका शरीर ठीक रहेगा. अगर किसी मूड खराब है तो वह इसका सेवन करें. इससे हमारे रेस्पिरेट्री सिस्टम(respiratory system) ठीक रहती है.
3) एलोवेरा (Alovera):
एलोवेरा राजा है medicinal plants का. अगर हम इस पौधे को अपने बगीचे में लगाएंगे. तो हमें इसकी ज्यादा देखभाल नहीं करनी पड़ती. पुलिस के बहुत सारे फायदे भी हैं हमारे शरीर के लिए. अगर हम इसको अपने चेहरे पर लगाएंगे तो हमारे चेहरे की त्वचा निखरने लगेगी. जिनकी सिरों में ज्यादा डैंड्रफ हो तुम अगर लगाएंगे तो उनका डैंड्रफ ठीक हो सकता है.
4) मेथी (Fenugreek):
मेथी के जो पत्ते होते हैं उन के बहुत सारे फायदे हैं. इन लोगों को अगर डायबिटीज और घुटनों में दर्द है तो वह इसका सेवन करें. अगर जिन लोगों के बाल जड़ रहे हैं. तो वह लोग इसका सेवन करें. इसके सेवन से हमारा खून बी साफ होता है.
5) तुलसी (Basil):
तुलसी को पौधों की रानी कहा जाता है. और हिंदू लोग इसकी पूजा करते हैं. और इसके बहुत सारे फायदे भी हैं. किसी को बड़ी परेशानी है तो बे इसका सेवन करें. अगर किसी को कैंसर है तो वह भी इसका सेवन कर सकते हैं.
6) जीनगर (Ginger):
अगर हमने खाने के लिए कुछ भी चीज बनानी हो तो हम इसका प्रयोग कर सकते हैं. इससे हमारे खाने को टेस्ट मिलता है. और इसके बहुत सारे लाभ है. किसी को सर दर्द है तो इसका सेवन करें. यह फोन के प्रसिद्ध को भी अपने काबू में कर सकता है.
7) धनि या (Coriander):
हमारे भारत में बहुत सारे लोग इसका सेवन करते हैं जब खाना बनाएं. इसके पत्ते, बीज और बीजों का पाउडर भी हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है. अगर हम इसका सेवन करेंगे तो हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम भी ठीक रहेगा. इससे औरतों को बहुत सारे फायदे हैं अगर किसी के पीरियड्स रेगुलर नहीं आ रहे हैं तो इसका सेवन करें.
8) अजवाइन (Ajwain):
Ajwain हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. हमारे पेट में कुछ भी खराबी है तो इसका सेवन कर सकते हैं. इससे हमारे शरीर मैं मोटा पन भी कम हो सकता है.
9) करी लीव्स (Curry leaves or curry patta):
इसके पत्ते हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. इससे हमारा वेट भी कम होता है. किसी को डायबिटीज है तो वह इसका सेवन करें.
10) बे लीव्स (Bay leaves):
हमारे भारत में इसका प्रयोग होता है. अगर हम कोई भी खाना बनाएं चाहे वह वेजिटेरियन हो या नॉन वेजिटेरियन वहां प्रयोग कर सकते हैं. और हमारे शरीर के लिए भी बहुत लाभदायक है. इससे डैंड्रफ भी कम होता है. अगर किसी को गैस की परेशानी है तो इसका सेवन करें.
Conclusion
दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको medicinal plants names in Hindi के बारे में बताया. अगर आपके मन में कोई भी परेशानi है तो मुझे आप पूछ सकते हो comment section मैं.
अगर आप यह चाहते हो कि यह information दूसरों तक पहुंचे. तो please आप इसे दोस्तों तक share कर सकते हो. आप इसे Social networks पर भी शेयर कर सकते हो. शुक्रिया.