Last Updated: December 22, 2024 by admin
कैसे हो दोस्तों | हर इंसान कहीं ना कहीं व्यस्त है कोई पैसा कमाने के लिए दिन रात एक कर देता है. और कोई पैसे कमाने के लिए सफल से असफल हो जाता है | कोई पूरा दिन काम करके शाम को घर जब आता है. तो दिन भर काम किए गए पैसों से अपने घर वालों का पेट पालता है. और दूसरी और किसी के पास इतना पैसा है कि वह और पैसा कमाना चाहता है.
कोई पैसा कमाने के लिए अपना घर बार छोड़कर दूसरे देश चला जाता है तु कोई दूसरी States. आपको दुनिया में कई प्रकार के लोग मिलेंगे. जो कि पैसा कमाने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं. क्यूंकि दोस्तो पेट क्या कुछ नहीं करवाता है. ये आपको झुकने के लिए भी मजबूर कर देता है. और कई तो ऐसे होते हैं जिनको एक बार पैसा मिल जाए तो वो नीचे देखते ही नहीं है.
|
How to do meditation at home in Hindi |
Benefits of Meditation | Meditation करने के फायदे
- Meditation करने से हमें जो भी टेंशन होती है वह दूर हो जाती है. और इसका असर बहुत ही तेजी से होता है जैसे ही आप मेडिटेशन करोगे तुरंत बाद उसका असर शुरू हो जाता है.
- Meditation करने से हमारे दिल को बहुत ज्यादा हौसला मिलता है अगर हमें किसी चीज का exam देना है तो हम ही easily दे सकते हैं वह भी बिना किसी टेंशन के
- अगर हमें कोई भी बीमारी है तो Meditation की मदद से हमें हौसला मिलता है कि इस बीमारी के साथ कैसे लड़ा जाए और कैसे सफल हो पाए
- Meditation करने से हम कई तरह की बुरी आदतों को छुड़ा सकते हैं जैसे कि Cigarette पीना, शराब पीना वगैरा-वगैरा
- Meditation करने से हम पूरा दिन चुस्त रहते हैं
- Meditation करने से हम कभी भी Blood pressure, Diabetes वगैरा-वगैरा जैसी बीमारियों से दूर रहते हैं.
- दोस्तों आप बस समझ लीजिए के Meditation करने से कोई भी प्रॉब्लम नहीं हो सकती.
- Focusing only on the present helps to increase Patience, Imagination, creativity, Teamwork, and many others.
How to Meditation in Hindi ? या Meditation कैसे करें
1) आप घर से बाहर निकले और किसी ऐसी जगह पर जाइए जहां पर शांति ही शांति हो और आपको Disturb करने वाला कोई भी ना हो | अब आपको बैठना है और अपनी आंखों को बंद करना है आंखें बंद करने के बाद आपको अपनी सांसो को 15 minute तक गिनना है यानी कि आपको अपना ध्यान सिर्फ एक ही जगह पर रखना है | आप चाहे तो कुछ पढ़ भी सकते हैं | 15 मिनट के बाद देखना आप को कैसा Feel होगा
2) अगर आप घर (Home) से बाहर नहीं निकलना चाहते I mean आप यह काम घर पर ही करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल कर सकते हैं लेकिन मैं आपके लिए एक और method बताता हूं | आपको किसी दीवार पर कुछ लिख देना है और अपना ध्यान उसी पर रखना है आप ऐसा 15 मिनट तक करें फिर देखिए आपको कैसा Feel होगा
3) अपना ध्यान बनाने के लिए आप Songs भी सुन सकते हो लेकिन उस समय आपको अपने जिस्म को और दिमाग को टेंशन Free रखना होगा | ऐसा आप 20 से 25 मिनट तक करिए
4) अगर आपके पास खिड़की है तो उस खिड़की के कुछ हिस्से को देखते रहे और अपनी सांसो को गिनते रहो यह भी Meditation मैं आता है
दोस्तों Meditation करने की बहुत सारी Examples है आप कुछ भी कर सकते हो सिर्फ आपको अपना ध्यान एक जगह रखना है और 15 से 21 मिनट तक करना है