Education system in India क्या है? भारत में कैसे काम करता है

Last Updated: October 9, 2024 by admin

कैसे हो दोस्तों! क्या आप Education system in India के बारे में जानना चाहते हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो.

क्योंकि इस आर्टिकल मैं मैं आपको education in India in Hindi की पूरी जानकारी दूंगा. दोस्तों अगर आप Education system in India 2024 की पूरी जानकारी लेना चाहते हो.

तो बने रहिए मेरे साथ इस आर्टिकल मेंं. में पूरी उम्मीद करता हूं के आपको मेरा ये article. पूरा पसंद आयेगा दोस्तो एजुकेशन सिस्टम भारत का पूरे भारत में कैसे कम करता है.

इस article on education system in India की पूरी जानकारी दूंगा. में आपको A to Z complete information दूंगा. जिस से आप इंडियन एजुकेशन सिस्टम की पूरी जानकारी जन सकोगे.

Education system in India
education system in India advantages and disadvantages

Present, Current Education system in India

आज के ज़माने में हर किसी को जानना चाहिए के education system kya hai? हर इंसान की जिंदगी में Education एक अहम role अदा करती है. लेकिन फिर भी अगर आपको Education system in India का कुछ भी पता नहीं है.

तो चिंता मत करिए क्योंकि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद. आपको भारत में एजुकेशन कैसे काम करती है. की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

चलिए दोस्तों अब हम अपने main topic यानी Education system in India or changes in education system in India, education system of India in Hindi के बारे में जान लेते हैं.

Education in India या फिर Today’s Education system in India

भारत में Education दो तरह के स्कूलों में दी जाती है Public School (Government Schools) और Private School.

Private Schools के बारे में हम सब जानते हैं. लेकिन आपको पता है के Public School कौन से होते हैं. दोस्तों Public School को हम Government School भी कहते आते हैं.

Private School वह होते हैं जिनमें हमें हर facility पैसे देने के बाद मिलती है. लेकिन Public School वह होते हैं जिनमें हमें हर Facility Government देती है.

इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको एजुकेशन हासिल करनी है. और अगर आप पैसे देकर एजुकेशन हासिल कर रहे हो तो उस चीज को हम प्राइवेट स्कूल के अंतर्गत कहते हैं.

अगर हम प्राइवेट स्कूल और गवर्नमेंट स्कूल की तुलना करें तो प्राइवेट स्कूल गवर्नमेंट स्कूल से ज्यादा है और इनकी ratio 7:5 है.

भारत हर रोज education के मामले में आगे बढ़ रहा है. भारत में एजुकेशन को दो types में बांटा गया है. यानी Primary education in India और Secondary education in India.

Also Read: Top Law Colleges in India

1) Primary education in India | Elementary education in India

Primary education in India को हम Elementary education in India भी कहते हैं.

Primary education को हम student की पहली stage भी कहते हैं. और इसमें Class First से लेकर Class 8th तक के बच्चों को एजुकेशन दी जाती है. अगर मैं साफ भाषा में बात करूं तो इस टाइप के अंदर आपको छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हुए देखने को मिलेंगे.

आजकल गवर्नमेंट ने प्राइमरी स्कूलों में कई सारी facilities भी दी हुई है. जैसे कि लंच में आपको खाना भी मिल जाएगा. और भी कई सारी चीजें जो है वह गवर्नमेंट जो है वह छोटे बच्चों को provide करती है.

Education system in india
The education system in India

2) Secondary education in India

Secondary education (सेकेंडरी एजुकेशन इन इंडिया इन हिंदी) को हम student की दूसरी stage कहते हैं. और इसमें Class 9th से लेकर Class 12th तक के बच्चों को एजुकेशन (education) दी जाती है.

अगर हम बच्चों की उम्र की बात करें तो. सेकेंडरी एजुकेशन इन इंडिया मैं बच्चों की उम्र 14 से लेकर 18 तक की होती है.

UGC, NCERT, CBSE, State Board, UT Board, और ICSE  के under सब बच्चों को education दी जाती है.

Also Read: Best BBA Colleges in India

Development of education in India

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि हर रोज भारत नई नई schemes ला रहा है. जिसकी मदद से हमारी education हर रोज future education system in India increase हो रही है.

सबसे पहले भारत सरकार ने यह तय किया के 14 साल तक के बच्चों को free मैं education दी जाएगी.

और यह scheme कॉफी हद तक कामयाब भी रही और इसी scheme के चलते. भारत ने अब कई सारी schemes बनाई है जिसकी मदद से एजुकेशन में काफी development हुई है. पहले पहले भारत की हर state मैं अलग अलग education दी जाती थी.

लेकिन अब भारत की हर स्टेट मैं एक ही education दी जाती है. यह एजुकेशन कुछ भी हो सकती है. यानी के NCERT, CBSE, UGC. हर स्कूल किसी ना किसी branch से related है यानी NCERT, State Education Board, CBSE वगैरा-वगैरा.

Also Read: Best Military School in India

Indian education system in Hindi

भारतीय शिक्षा प्रणाली दुनिया भर में अनेक तकनीकी और ताकतवर विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ संबद्ध है. भारत में शिक्षा का इतिहास बहुत पुराना है और इसे गुरुकुल पद्धति से शुरू किया गया था.

भारत में शिक्षा की व्यवस्था केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रबंधित होती है. शिक्षा का अधिकार भारत की संविधान में दिया गया है। भारत में शिक्षा तीन स्तरों पर प्रदान की जाती है: प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा.

प्राथमिक शिक्षा शिक्षा का सबसे निम्न स्तर है और इसे सामान्यतः 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए प्रदान किया जाता है. माध्यमिक शिक्षा कक्षा 10 वीं तक जारी रहती है और उच्च शिक्षा विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में उपलब्ध है.

भारत में शिक्षा विभिन्न आयोगों द्वारा प्रबंधित की जाती है, जिनमें शिक्षा आयोग (Education Commission) और उच्च शिक्षा आयोग (University Grants Commission) शामिल है.

FAQs

Q. Why is the Indian education system the worst?

Ans. Lack of interest and bad politics.

Q. By which year the target of 50% ger in higher education has to be achieved?

Ans. 2035.

Q. शिक्षा में भारत का स्थान 2024?

Ans. 35.

Final Words

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको Education system in India, education system in India in Hindi या फिर development of education in India के बारे में बताया. अगर आपके मन में कोई भी परेशान है तो मुझे आप पूछ सकते हो comment section मैं.

लेकिन अगर आप इसकी ज़्यादा जानकारी पना चाहते हो तो यहां से पद सकते हो.

4 thoughts on “Education system in India क्या है? भारत में कैसे काम करता है”

  1. Vaibhav dattatray wagh

    Agar bhart me education system system me subko financial knoleaged kyu nahi dete hai

  2. bharat ke primary education me abhi aur sudhar ki jarurat hai jaise :-
    1. Primary education (1-8 class) :
    a). Primary education ko education ka jad mana jata hai jo bharat ka kash kar sarkari school me jo isthithi hai vh bilkul ghadhiya aur bekar hai
    b). School me shirf khichari khilane se aur cycle batane se primary education sani nahi ho jayega. Iske liye aache teacher ko bahal karna hoga, jo primary edu. ko majbut kar sake
    b). Jitna salary sarkari teacher ki hoti hai utna padhai nahi hai
    ……

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top