Best time to visit Manali (Kullu Manali) Month by Month detail वह भी हिंदी में

Last Updated: October 10, 2024 by admin

क्या आप best time to visit Manali या फिर best time to visit kullu Manali के बारे में जानना चाहते हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि इस article मैं हम आपको best time to visit Manali के बारे में सब कुछ बताएंगे.

और यह भी बताएंगे कि अगर आप साल के 12 महीनों में. किसी भी महीने में जाओ तो आप क्या आनंद ले सकते हो. दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको एक किस्म की manali tour guide in Hindi information दी हुई है.

हामारे इस आर्टिकल में आपको tourist place in manali in Hindi की पूरी जानकारी देंगे. और हम पूरी उम्मीद करते हैं के आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी. और आप अच्छे से अपना तुर भी एन्जॉय करोगे.

तो दोस्तों अगर आप best time to visit Manali के बारे में विस्तार से जानना चाहते हो. या फिर अगर आप यह जानना चाहते हो कि manali me snowfall kab hota hai वह भी महीनों के according तो बने रहिए आप हमारे साथ इस article (best time to go manali) मैं.

Best time to visit Manali
Best time to visit Manali

Manali best time to visit Manali (Kullu Manali)

क्या आप अपनी रोजमर्रा जिंदगी से bore होकर अपनी life या फिर holidays को कहीं अच्छी जगह पर बिताना चाहते हो. तो दोस्तों Kullu और Manali मैं बिताया हुआ समय आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा.

Kullu Manali Beas River Velley से 2052 meters ऊंचाई पर है. जिससे आप साफ अंदाजा लगा सकते हो कि आपको कितने अच्छे अच्छे दृश्य देखने को मिलेंगे.

Kullu Manali मैं हर महीने हर तरह के travellers आपको देखने को मिलेंगे चाहे वह foreigners हो या फिर local. वहां पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा महसूस होगा जो अप ने कभी अपनी जिंदगी में feel नहीं किया होगा.

यहां पर आपको बहुत सारे temples, zoos, market, restaurant, जानवर, पंछी बगैरा भी देखने को मिलेंगे.

इस article मैं हम आपको best time to visit Manali तो बताएंगे ही उसके साथ यह भी बताएंगे कि. आप अगर January से लेकर December तक किसी भी month वहां जाते हो तो आपको किन चीजों का लाभ होगा.

Also Read: Best Names for PUBG

Best time to visit Manali | Best time to visit Shimla kullu manali

अब हम आपको one by one January से लेकर December तक kullu manali के बारे में बताएंगे. यह सब जानने के बाद आपको खुद decide करना होगा कि आप किस समय यहां आना पसंद करेंगे.

1) January:

अगर आप January month मैं यहां आते हो तो आपको snowfall देखने को जरूर मिलेगी. और उसके साथ साथ आप Sledding, skiing, ralli g, snowmobile का मजा भी ले सकते हो.

अगर आपको बर्फ ही बर्फ देखनी है तो जनवरी महीने में आप यहां आ सकते हैं और ढेर सारी बर्फ देख सकते हो.

2) February:

अगर आप February मैं यहां आते हो तो बी आपको snowfall देखने को जरूर मिलेगी. और उसके साथ साथ आप Sledding, skiing, ralling, snowmobile का मजा भी ले सकते हो.

3) March:

Same जनवरी और फरवरी जैसा मौसम होता है. और आप same उन games का मजा ले सकते हो जो आप January और February, March मैं लोगे. जो लोग बर्फ (Snow) देखने के शौकीन है वह लोग मार्च के महीने में आते हैं.

4) Manali in April:

Manali april temperature मधुर और मिठासीदार होता है. तापमान सामान्यतः 15°C से 20°C तक होता है. सुबह के समय आकाश ठंडा और शुभ होता है, जैसे ही दोपहर के समय आती है, तो तापमान में कुछ उत्तम परफॉर्मेंस दर्शाता है.

अप्रैल में मनाली में वनों, फूलों और पहाड़ों की खुशहाली दर्शाती है, जो देखने के लिए एक शानदार विषय है. अगर आप April मैं यहां आते हो तो आपको snowfall देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन आप Sledding, skiing, snowmobile का मजा उठा सकते हो.

Manali temperature in April: The temperature in Manali in April ranges from 10°C to 25°C.

5) May:

May मैं भी April जैसा ही मौसम होता है kullu manali और जो काम आपको april मैं करने को मिलेंगे. यानी के april की तरह बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी लेकिन आप तीनों games का मजा ले सकते हो.

6) June:

अगर आप june मैं यहां आते हो तो आपको snowfall देखने को नहीं मिलेगी लेकिन आप सिर्फ skiing का मजा उठा सकते हो.

7) July, August, Spetember

दोस्तों अगर आप kullu Manali मैं अपना कीमती समय बिताना चाहते हो. तो हम आपसे request करते हैं कि kullu Manali को आप July, August, September, October मैं visit ना करें.

10) October:

अगर आप October मैं यहां आते हो तो बी आपको snowfall 50-50 ही देखने को मिलेगी. लेकिन आप skiing का मजा उठा सकते हो.

11) November:

अगर आप November मैं यहां आते हो तो आपको snowfall देखने को मिलेगी. और उसके साथ साथ आप Sledding, skiing, snowmobile, playing any game in there का मजा उठा सकते हो. यह best time to visit kullu manali for honeymoon है.

12) December:

Same November की तरह का मौसम (weather) होता है.

Also Read: Chotu dada Comedy Videos Free

अगर हम इस की बात करें तो distance between shimla to manali is 248km.

Contact us for the best and cheap himachal tour packages via Whatsapp on +91 7889682514.

People Wants To Know

Q. Is June good time to visit Manali?

Ans. अगर आप मनाली जाना चाहते हो जून के महीने में. तो में आपको पहले ही बता दूं के आप साल की किसी भी महीने जा सकते हो. सिर्फ एक महीने को शोड कर जुलाई में. उस महीने के इलावा आप किसी भी महीने में जाना चाहते हो तो बे जीझक जा सकते हो. और सबसे बढ़िया महीने हैं मय और जून जहां पर आपको बड़ी तादाद में लोग मिलेंगे. इसके साथ साथ आपको और भी प्रकार की चीजें देखने को मिलेंगी.

Q. When can we see snow in Manali?

Ans. Which is the best time to visit manali for snowfall? भी एक बोहत ही ज़्यादा पूछने वाला क्वेश्चन है. सर्दियों के दिनों में आपको ब्रफ देखने को मिलेगी. लेकिन ये ज़रूरी नहीं है के हर सर्दियों में ऐसा हो. इसके लिए आपको जनवरी या फ़रवरी के महीने में यहां आना होगा. और आपको सो परसेंट चंस हैं बर्फ दिख जाए.

Final Words

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको best time to visit Manali या फिर best time to visit Kullu Manali, best time to go kullu, and best time to visit Kullu Manali for snowfall. मैं आशा करता हूं कि आपको पूरा पता चल गया होगा कि कब हम kullu manali को visit करें.

अगर आपके मन में कोई भी परेशान है तो मुझे आप पूछ सकते हो comment section मैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top