List of top और best Sainik School in India – भारत के बेस्ट सैनिक स्कूल

Last Updated: October 10, 2024 by admin

टॉप 10 सैनिक स्कूल इन इंडिया: कैसे हो दोस्तों! क्या आप Best Sainik School in India के बारे में खोज रहे हो और आप इस आर्टिकल में पहुंचे हो.

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो. क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको best sainik school in India के बारे में बताऊंगा.

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह सब पढ़ने के बाद सैनिक स्कूल लिस्ट की पूरी जानकारी मिल जाएगीी.

जिसका ये benefit होगा के आप आसानी से बच्चों को यहां पर admission दिलवा दोगे. और आपके बच्चे का भविष्य बन जाएगा.

जो कि हर मां बाप का सपना होता है. जैसे ही कोई बच्चा पैदा होता है तो सबसे पहले मां बाप उसका प्यारा सा नाम रखते हैं. अगर वो लड़का होता है तो उसके लिए baby boy name धुंडना शुरू कर देते हैं.

और उसके बाद nicknames for boys धुड़ना शुरू कर देते हैं. अगर लड़की होती है तो उसके लिए भी baby girls names.

Search करना शुरू कर देते हैं और बढ़िया सा नाम रख लेते हैं. और उतना ही ज़रूरी होता है इनका स्कूल धुंडना भी. अजका मेरा article सिर्फ और सिर्फ top 10 best sainik school in India के ऊपर है.

Best sainik school in india
Best sainik school in india

भारत के सबसे मशहूर सैनिक स्कूल की लिस्ट – Best Sainik School in India

हर मां बाप का सपना होता है कि उसका बच्चा या बच्ची एक अच्छे मुकाम पर पहुंचे. और वो अच्छा मुकाम दिलाता है बच्चे का बेस.

यानी वो बच्चा पढ़ा लिखा कहां से है और अगर बच्चे का बेस अच्छा होगा तो वह बच्चा बहुत दूर तक जाएगा.

लेकिन अगर बच्चे का base ही नहीं बना होगा. तो वह बच्चा दुनिया की बुलंदिया हासिल ही नहीं कर सकता है.

लेकिन हर मां-बाप यह नहीं चाहते कि उनका बच्चा बुलंदियां ना हासिल करें.

और अगर आप अपने बच्चे या फिर बच्चों का बेस अच्छा करना चाहते हो. तो आपको उन बच्चों को अच्छी जगह यानी अच्छे स्कूल में डालना होगा.

इन्हीं सब कारणों की वजह से Sainik School एक अहम role अदा करते हैं.

अगर आप अपने बच्चों को Sainik School मैं डालते हो. तो इससे आपका बच्चा भी बुलंदियां हासिल कर सकता है.

इसीलिए अगर आप सैनिक स्कूल लिस्ट इन इंडिया के बारे में जानना चाहते हैं. तो बने रहिए मेरे साथ इस आर्टिकल मेंं.

यह कुछ ऐसे top 10 sainik school in India मैं से 5 सैनिक स्कूल है जो कि आपको काफी पसंद भी आएंगे.

Also Read: Best, Top Schools in Bangalore

Top, Best Sainik School in India 2024

दोस्तों अब मैं आपको one by one करके एक पूरी लिस्ट बताऊंगा best sainik school in India 2024.

और यह भी बताऊंगा कि आप इन स्कूलों में बच्चों की एडमिशन कैसे करवा सकते हो.

कहां से लेकर कहां तक इन स्कूलों में पढ़ाई होती है. और आपके बच्चों की कितनी उम्र होनी चाहिए.

अगर आप यह best sainik school coaching in India जानकारी पाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

Also Read: Top Law Colleges in India

1) Sainik School Imphal

Sainik school imphal
सैनिक स्कूल इन इंडिया

अगर आप अपने बच्चों को Imphal के सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते हो. तो यह Sainik School Imphal एक बेस्ट option है.

यह स्कूल Starting of 1971 को बना था. रानी के 7 October 1971 को पूरा स्कूल बना था और इस स्कूल में classes 6th से लेकर 12th तक पढ़ाई होती है.

इस स्कूल में आपको हर तरह की laboratories, library देखने को मिलेंगी. और उसके साथ साथ library भी मिलेगी.

इस बेस्ट सैनिक स्कूल इन इंडिया का 1 साल का खर्चा 54000-57000 रुपए हैं. यानी के पूरे साल की फीस.

अगर आप इन एआईएसएसई का address या फिर फोन नंबर पता करना चाहते हो तो.

इनकी official website पर क्लिक or visit करिए, ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर click करिए “Sainik School Imphal

अगर आप मेरी मानो तो यह स्कूल बहुत ही बढ़िया है. लेकिन कुछ नीचे दिए हुए स्कूल के बारे में भी जान लीजिए.

जब से मैंने इस स्कूल के बारे में बताया है तो बहुत सारे लोग यहां पर एडमिशन ले रहे हैं. जिससे कि मुझे बहुत खुशी मिलती है कि मेरी वजह से किसी का बच्चा या बच्ची अच्छी शिक्षा प्राप्त करेगा. और अपना नाम रोशन करेगा और अपने मां बाप का भी नाम रोशन करेगा.

Also Read: Best MBA Colleges in Delhi

2) Sainik School Bhubaneswar

Bhubneshwar
top sainik school in India

अगर आप अपने बच्चों को Bhubaneshwar के किसी सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते हो. तो यह Sainik School Bhubneshwar एक बेस्ट option है आपके लिए. अगर आप भुवनेश्वर में कोई और स्कूल भी खोज रहे हो तो वहां पर आपको अन्य प्रकार के स्कूल मिल जाएंगे.

यह स्कूल 1962 को बना था. और इस स्कूल में भी class 6th से लेकर 12th तक पढ़ाई होती है.

इस स्कूल में भी आपको हर तरह की नई से नई laboratories देखने को मिलेंगी. और उसके साथ साथ एक library भी मिलेगी.

इस स्कूल का 1 साल का खर्चा 49000 रुपए हैं यानी के पूरे साल की फीस. अगर हम इसकी फीस की बात करें तो बेशक आपको यह ज्यादा लग रही है. लेकिन यहां पर आपको बहुत सारी फैसिलिटी से मिलेंगे तो उसके हिसाब से यह अच्छी फीस है.

अगर आप इस स्कूल का address या फिर फोन नंबर पता करना चाहते हो तो वह सब आप इनकी वेबसाइट से देख सकते हो.

इनकी official website पर क्लिक करिए, और ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर click करिए “Sainik School Bhubneshwar

Also Read: Best BBA Colleges in India

3) Sainik School Kapurthala

Sainik school kapurthala
top 20 best sainik school in India

अगर आप अपने बच्चों को Punjab यानी Jalandhar के किसी सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते हो. तो यह Sainik School Kapurthala एक बेस्ट option है आपके लिए.

यह स्कूल 1961 को बना था और इस स्कूल में भी class 6th से लेकर 12th तक पढ़ाई होती है.

इस स्कूल में भी आपको हर तरह की नई से नई हर तरह के सब्जेक्ट की laboratories देखने को मिलेंगी. और उसके साथ साथ एक library भी मिलेगी.

इस स्कूल का 1 साल का खर्चा 82000 रुपए हैं यानी के पूरे साल की फीस. अगर हम बाकी स्कूलों की बात करें तो इस स्कूल की फीस थोड़ी ज्यादा है लेकिन फिर भी ठीक है.

अगर आप सैनिक स्कूल कपूरथला का address या फिर फोन नंबर पता करना चाहते हो तो. इसीलिए मैंने इस स्कूल को top 3 sainik school in India मैं रखा हुआ है

इनकी official website पर क्लिक करिए, और ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर click करिए “Sainik School Kapurthala

Also Read: क्या होता है formula of plaster of paris

4) Sainik School Chittorgarh

Sainik school chittorgarh

अगर आप अपने बच्चों Rajasthan यानी Chittorgarh के किसी सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते हो.

तो यह Sainik School Chittorgarh एक बेस्ट option है आपके लिए.

यह स्कूल भी 1961 को बना था और इस स्कूल.

सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में भी आपको हर तरह की नई से नई हर तरह के सब्जेक्ट की laboratories देखने को मिलेंगी और उसके साथ साथ एक library भी मिलेगी.

इस स्कूल का 1 साल का खर्चा 90000 रुपए हैं यानी के पूरे साल की फीस.

अगर आप सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ का address या फिर फोन नंबर पता करना चाहते हो तो.

इनकी official website पर क्लिक करिए, और ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर click करिए “Sainik School Chittorgarh“.

Also Read: Best Military School in India

5) Sujanpur Tira

Sainik school in india

अगर आप अपने बच्चों को Himachal Pradesh यानी Sujanpur Tira के सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते हो.

तो यह Sainik School Sujanpur Tira एक बेस्ट option है आपके लिए.

यह स्कूल भी 1978 को बना था और इस स्कूल.

सैनिक स्कूल सुजानपुर तिरा में भी आपको हर तरह की नई से नई हर तरह के सब्जेक्ट की laboratories देखने को मिलेंगी और उसके साथ साथ एक library भी मिलेगी.

इस स्कूल का 1 साल का खर्चा 95000 रुपए हैं यानी के पूरे साल की फीस.

अगर आप सैनिक स्कूल सुजानपुर तिरा का address या फिर फोन नंबर पता करना चाहते हो तो.

इनकी official website पर क्लिक करिए, और ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर click करिए “Sainik School Sujanpur Tira

Also Read: Best Law Schools in India

यह जो जितने भी आपके top 5 best sainik school in India ऊपर बताए हैं. मे उम्मीद करता हूं कि आपको वह सारे के सारे अच्छे लगे होंगे. और आप अपने बच्चों को किसी एक स्कूल में दाखिला जरूर करवाओगे.

Others Schools are Sainik school Kodagu, Sainik school Lucknow, Sainik public school bahadurgarh, Sainik school ghorakhal, Sainik school kalikiri, and Sainik School Satara.

Sainik school in India list

भारत में सैनिक स्कूलों की सूची:

  1. सैनिक स्कूल, अहमदाबाद, गुजरात
  2. सैनिक स्कूल, विजयवर्ती, महाराष्ट्र
  3. सैनिक स्कूल, पटना, बिहार
  4. सैनिक स्कूल, उत्तराखण्ड, उत्तराखण्ड
  5. सैनिक स्कूल, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  6. सैनिक स्कूल, कुरुक्षेत, ओडिशा
  7. सैनिक स्कूल, त्रिपुरा, उत्तराखण्ड
  8. सैनिक स्कूल, विदिशा, छत्तीसगढ़

FAQs

Q. Which is the best sainik school in India?

Ans. Sujanpur Tira.

Q. How many Sainik school in india?

Ans. 33.

Final Words

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको Best Sainik School in India या फिर  Top Sainik school in India के बारे में बताया. अगर आपके मन में कोई भी परेशान है तो मुझे आप पूछ सकते हो comment section मैं. लेकिन दोस्तों अगर आप best sainik school in India ranking के साथ साथ list of sainik school in India 2024 के बारे में जानना चाहते हो. तो हमारा यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करने वाला है तो इसीलिए इसको पूरा पढ़िए.

16 thoughts on “List of top और best Sainik School in India – भारत के बेस्ट सैनिक स्कूल”

  1. Oasis sainik school Kaisa hai kya wahan Ka success rate hai ? College Kaisa hai kya admission liya ja Sakta hai ? Aur school private hai to thik rahega yahan se padhai Karna ? Poori jaankaari Chahiye ?

    1. सबसे पहले अरुण जी आप कैसे हो.Oasis sainik school की अगर हम बात करें तो इसकी success rate बिल्कुल medium है. लोगो ने इसे बढ़िया ratings नहीं दी हुई है. कई बच्चों को अच्छा लगा है और कई बच्चों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा.

      ये school पूरा का पूरा private school है. काफी सारे parents का ये कहना है के ये सिर्फ आपके पैसे लूट ते हैं हैं और पढ़ाई नहीं करवाते हैं. में ये सब आपको इनकी ratings और reviews देख कर बता रहा हूं. आप कोई और स्कूल देख सकते हो.

    1. Raman g mene iske bare mein kaafi research ki aur mujhe pta chala ke ye ek best mein se bhi best school hai. Mujhe sirf ek negative review mili hai aur kam se kam 100 se zyada positive reviews mile. So, ye best hai.

  2. नालंदा सैनिक स्कूल (Bihar)कैसा है इसके बारे में डिटेल्स तथा फीस स्ट्रक्चर के बारे में बताएं तथा इसका सक्सेस रेट कैसा है

    1. Ye ek best school hai aur jitni mene iske bare mein research kari hai aur ye school bohat hi badiya hai. lekin fees ke liye apko unhi se pta karna hoga. thanks.

    1. Agar mein abhi ki bat karun to ye school bohat hi awesome school hai. Is school ke staff, teachers, guardians sab ache hain. Yahan pe admission lena apke bache k liye best sabit hoga.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top