Last Updated: January 21, 2025 by admin
क्या आप Bandhan Bank netbanking के बारे में जानना चाहते हैं. या फिर आप बंधन बैंक नेट बैंकिंग के लिए registration और account बनाना चाहते हो.
लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप registration कैसे करें. तो दोस्तों इस article की मदद से आप आसानी से सिर्फ और सिर्फ 5 minutes मैं bandhan bank online com netbanking मै account खोल सकोगे.
ये जो भी जानकारी मैने आपको नीचे दी हुई है. वो बोहत ही आसान है जिसको अगर आप फॉलो करेंगे. तो में आपको सो प्रितश्ट गारंटी देता हूं. आप आसानी से अपना खाता बना सकोगे.
इन सारे स्टैप्स को फॉलो करने के लिए. आपको सबसे जरुरत पड़ेगी एक मोबाइल की या फिर लैपटॉप. ज़रूरी नहीं है के आपके लैपटॉप होना जरूरी है.
आप ये सब चीजें अपने मोबाइल पर भी कर पाओगे. लेकिन इंटरनेट होना बोहत ही ज़्यादा ज़रूरी है. तो चलिए दोस्तो इसके बारे में सब कुछ जान लेते हैं.
Table of Contents
Bandhan Bank Net banking registration
यह बैंक एक Kolkata based company है जो कि बाकी बैंकों की तरह Finance के related service देता है. बाकी बैंकों की तरह इसे 2014 को RBI से approval मिला था और आज के दौर में यह एक सबसे मशहूर बैंक माना जाता है.
भारत के हर एक कोने में इसकी 1156 branches के साथ साथ 498 ATM भी है. आज के जमाने में हर एक बैंक अपने अपने customers को internet banking की सुविधा देता है.
बाकी बैंकों की तरह Bandhan bank भी अपने customers (Grahak) को नेट बैंकिंग की सुविधा देता है. और अगर आप भी उन customers मैं से एक customer हो. तो आपको भी इस सुविधा का लाभ लेना होगा.
क्या आप जानते हैं कि आप आसानी से सिर्फ और सिर्फ 5 minutes मैं bandhan bank net banking (m bandhan net banking) मैं अपना खाता खोल सकते हो. वह भी बिना किसी पैसे के. तो दोस्तों अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हो तो बने रहे हमारे साथ इस article मैं.
Bandhan Bank online netbanking registration
अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो वह आप bandhan bank net banking apps की मदद से भी कर सकते हो. अगर हम bandhan bank internet banking करना चाहते हैं. तो यह हमारे लिए बहुत ही जरूरी है पैसों के लेनदेन के मामले में. इसीलिए बहुत सारे users जो है वह बंधन बैंक इंटरनेट बैंकिंग खोजते रहते हैं. ताकि वह बंधन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकें.
और अगर आप भी उनमें से एक है जो बंधन बैंक इंटरनेट बैंकिंग करना चाहते हैं. उसके साथ साथ बंधन बैंक इंटरनेट बैंकिंग का लाभ लेना चाहते हैं. तो मेरा आज का यह article आपकी पूरी मदद करेगा जहां पर मैंने बंधन बैंक ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें की पूरी जानकारी दी है.
Internet banking के लिए आपको कुछ steps को follow करना होगा और one by one. जैसे हमने आपको नीचे बताया है वैसे करना होगा. ऐसा करने से आप आसानी से registered हो जाओगे और बंधन बैंक नेट बैंकिंग का लाभ ले सकोगे.
- सबसे पहले आपको इनकी official website पर जाना होगा और continue to login पर click कीजिए.
- Official website पर जाने के लिए यहां पर click कीजिए “BB “.
- अब उसके बाद आपको नीचे Log In वाला option मिलेगा. लेकिन आपको उसके नीचे एक और option मिलेगा New user sign up का. वहां पर आपको click करना होगा.
- उसके बाद अब आपको 3 to 4 options दिखेंगे. No वाले आपको उन सब options को yes करना होगा और उसके बाद submit पर click करना होगा.
- ऐसा करने के बाद अब आपके सामने एक और interface खुलेगा. जहां पर आपको 2 options देखेंगे. आपको बस पहले वाले पर click करना होगा.
- अब आपको अपनी bank की कुछ details भरनी होगी जैसे कि CIF number, Date of birth (DOB), Debit card number, Bank Account Copy, Debit card expiry date. उसके बाद आपको captcha fill करके continue पर click करना होगा.
- उसके बाद आपको अपने debit card का ATM pin भरना होगा और continue पर click कीजिए.
- यह सब करने के बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर verify करवाना होगा.
- Continue करते समय आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा आपको उस One Time Password को भरना होगा.
- ऐसा करने के बाद अब आपको अपनी login id होगी. और उसके साथ साथ password भरना होगा.
- याद रखिए यह सब आप खुद भरोगे इन सब चीजों को note भी कर लीजिए और continue पर click कर देना.
- यह सब जानकारी भरने के बाद अब आपको confirmation के साथ साथ submit करनी होगी. और आपकी bandhan bank netbanking शुरू हो जाएगी.
बंधन नेट बैंकिंग के लाभ
- आप आसानी से bill pay, cylinder book, electricity bill pay, etc. कर सकते हो.
- पैसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हो.
- Online shopping कर सकते हो बो भी cash back के साथ.
- Train, Plane, Bus, Ola वगैरा की online booking कर सकते हो.
- आप एक high security के तहत UPI से पैसों का लेनदेन कर सकते हो.
- अगर कोई चीज आप फॉरेन की वेबसाइट से खरीदना चाहते हो तो वहां पर भी आपको बंधन बैंक नेट बैंकिंग की मदद से आप उस चीज को खरीद सकते हो.
- और भी बहुत कुछ कर सकते हो.
Bandhan bank net banking login in Hindi
Bandhan Bank नेट बैंकिंग एक बैंकिंग सेवा है. जो Bandhan Bank के ग्राहकों को अपने खातों, लेनदेन और विविध अन्य विविध तकनीकी सुविधाओं से जुड़ने की सुविधा पेश करती है. इसे अधिकतर घर बैठे बैंकिंग के लिए उपयोग किया जाता है.
बंधन बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन कैसे करें:
- Bandhan Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं: www.bandhanbank.com
- लॉगिन विंडो में “नेट बैंकिंग” पर क्लिक करें.
- अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें.
- सुरक्षा के लिए, अपने मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें.
- OTP सही तरह दर्ज करें.
- हामींने लॉगिन करने में कुछ समस्याएं आने पर, आप Bandhan Bank से संपर्क कर सकते हैं. उन्हें अपने ग्राहक की मदद के लिए 24×7 उपलब्ध होते हैं. आप उन्हें फोन, ईमेल या लॉगिन करने के लिए उपयोग किये जाने वाले ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
- बंधन बैंक नेट बैंकिंग सेवा उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन है, जो अपने खातों से जुड़ने और लेन-देन करने में आसानी चाहते हैं. इसे आप बैंक में जाकर भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन अधिकतर लोग घर बैठे ही इसे उपयोग करते हैं.
Final Words
दोस्तों इस article मैं हमने आपको बताया कि आप कैसे आसानी से bandhan bank netbanking मैं खाता कैसे खोल सकते हो . हम आशा करते हैं कि आपको isकी पूरी जानकारी समझ में आई होगी. फिर भी अगर आपको कोई भी प्रश्न हम से पूछना है तो comment करके पूछ सकते हो. Please share this article with you friends, relatives, and family.
Me bandhan benk me Acount he mera me net banking lena cahata hu online shop he jisme tarnation hota he leikn mob se ya computer se nhi ho rha eske liye sujav bataye my mob no 9424860673
Hi Ghanshyam ji. आप इसके लिए बंधन बैंक में जा कर उनसे संपर्क कर सकते हो.
very nice
Thanks chandan bhai
Net banking ke liyi kisi bhi branch me apply ho jayega Kya sir.
Yes brother
This is undoubtedly the best thing that I’ve come across today in the internet. It was a long time that I have been thinking on this topic but I couldn’t satiate my quench for knowledge through any post that I read. However, today that I came across your article, I seem to have learnt a lot and I have also gained enough knowledge on this topic. Thanks once again.
Thanks
Cg