Last Updated: September 5, 2024 by admin
Online Ration Card in Gujarat, ration card gujarat, ration card in gujarat यह वह question है जो हमें काफी पूछे जा रहे हैं. और इसीलिए आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं. कि कैसे आप केवल 5 minute मैं ration card Gujarat online भरोगे. मैं आपको इस article मैं एक ऐसी website के बारे में भी बताऊंगा. जहां पर सिर्फ और सिर्फ आपको अपनी detail भरनी है.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि अगर हम भारत के किसी भी कोने में रहते हैं. चाहे वह गुजरात ही क्यों ना हो हम सब लोगों की जिंदगी में राशन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसकी मदद से हमें भारतीय सरकार द्वारा राशन प्राप्त होता है. अब वह राशन चावल हो, गेहूं हो, या फिर कोई दाल ही क्यों ना हो.
Procedure राशन लेने का हर जगह पर अलग-अलग है. आज के इस article मैं केवल और केवल गुजरात की ही बात करूंगा. गुजरात की सरकार ने हमें offline और online राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए पूरी तरह से authority दी हुई है. अगर हमारे पास time है तो हम गवर्नमेंट के office जाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं.
और अगर हमें online ration card in Gujarat apply करना है तो वह भी हम कर सकते हैं. अगर हम गुजरात की बात करें तो यहां पर corona virus की वजह से Gujarat Anna Brahma Yojana की शुरुआत की गई है. चलिए हम इस योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. कि आखिर गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजनाा होती क्या है?
Table of Contents
Gujarat Anna Brahma Yojana क्या है?
राशन कार्ड एक बहुत ही जरूरी book है. जिससे हम यह साबित कर सकते हैं कि हम भारत के रहने वाले हैं. इसकी मदद से हमें बहुत ज्यादा लाभ भी प्राप्त होता है. चाहे कोई भी भारतीय सरकार की तरफ से scheme आती है. तो हम राशन कार्ड की मदद से इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना करोना वायरस की वजह से गरीबों को लाभ दे रही है. गुजरात में रहने वाले वह लोग जिनके पास राशन नहीं है. वह इस स्कीम की मदद से अपने घर राशन ले सकते हैं. अगर हम अभी की बात करें तो इस योजना ने बहुत सारे गरीबों की मदद की है.
Gujarat Anna Brahma Yojana Benefits
- जो लोग BPL or lower middle class के अंतर्गत आते हैं. वह इस योजना की मदद से हर महीने 1500 रुपए अपने खाते में डलवा सकते हैं.
- BPL families के लिए बिजली 1 रुपए 50 unit per month मिलती है.
- गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना के तहत हर छोटी industries, medium factory, small factories को भी काफी फायदा पहुंचाया जा रहा है.
- इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सो सकता.
- चलिए अब हम इसके बारे में जान लेते हैं कि कैसे हम ऑनलाइन अप्लाई करेंगे
See more: CRPF Pay Slip, Pay slip CRPF कैसे देखें?
Apply Online Ration Card in Gujarat 2024
ऑनलाइन राशन कार्ड इन गुजरात के लिए अगर आप खोज रहे हो तो. आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि दोस्तों अभी मैं आपको step by step बताऊंगा कि कैसे आप apply करोगे. अगर आप केवल और केवल गुजरात का राशन कार्ड बनवाना चाहते हो. तो वह आप गुजरात की सरकार की वेबसाइट से बना सकते हो.
लेकिन मैं आपको यह जरूर कहूंगा के राशन कार्ड बनाने के लिए आप. उनकी मदद लीजिए जिन्होंने पहले बहुत ज्यादा राशन कार्ड बनवाए हुए हैं. हालांकि मैं भी एक ऐसी ही बहुत ही मशहूर company को जानता हूं. जो केवल और केवल यही काम करती है तो आप उनकी मदद जरूर ले सकते हो.
मदद लेने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना है बस. Online form भर कर submit करना है. और उसके बाद पूरा का पूरा काम वही संभालेंगे. इससे आप का काफी सारा समय बचेगा. आप नीचे दिए हुए फॉर्म पर click करके भेज सकते हो.
Fill Online Form Now
लेकिन दोस्तों अगर आप ration card gujarat form खुद ही बनना चाहते हो. तो आप नीचे दिए हुए ऑप्शंस की मदद से भर सकते हो.
Authority | Ministry of Gujarat |
Process | Online |
Beneficial for | Gujarat के रहने वाले लोग |
Name | Online Ration Card in Gujarat |
Website | https://dcs-dof.gujarat.gov.in/ |
Eligiblity Criteria
अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड गुजरात में बनाना चाहते हो. तो उसके लिए आपको eligible होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप eligible नहीं होतेे हो. तो आप गुजरात की तरफ सेेे राशन कार्ड apply नहीं कर सकते हो. चलिए वह कौन कौन सा criteria है जिस की मदद से हम new ration card Gujarat बना सकते हैं.
- सबसे पहले वह applicant जो online ration card in Gujarat apply कर रहा है. वह गुजरात का रहने वाला होना चाहिए.
- उसके पास कोई भी राशन कार्ड नहीं होना चाहिए. अगर उसके पास कोई राशन कार्ड है तो वह राशन कार्ड बंद हो.
- वह तभी apply कर सकता है जब उसका पुराना राशन कार्ड चोरी हो गया हो. या फिर तो वह राशन कार्ड expire हो गया हो.
- जिनकी अभी नई-नई शादी हुई है. वह भी राशन कार्ड के लिए apply कर सकते हैं.
Documents Required before applying online ration card in Gujarat
चलिए अब उन जरूरी दस्तावेजों के बारे में जान लेता है. जो कि आपको तब चाहिए जब आप ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए फॉर्म भर रहे हो. वह जरूरी कागजात यह है:
1) Identity Proof
सबसे पहले तो आपके पास आईडेंटिटी प्रूफ होना चाहिए. कि आप गुजरात के ही रहने वाले हो. अब वो आइडेंटिटी प्रूफ कई तरह के हो सकते हैं जैसे कि:
- Voter/Election Card
- PAN card
- Driving licence
- Aadhar card
- Domicile Certificate
- State subject
- Email Id
- Educational Qualification Certificate
2) Residential Proof
उसके बाद आपको अपना residential proof देना पड़ेगा जैसे कि:
- आधार कार्ड के पीछे अपना घर का एड्रेस
- Electricity bill
- Telephone bill
- Address proof on PAN card, Aadhar card, election card, etc.
Procedure of Online Ration card in Gujarat
- सबसे पहले आपको website के official online application form पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको अपना पूरा नाम भरना होगा.
- जैसे ही आप अपना पूरा नाम भरोगे उसके बाद आपको अपने पिता का नाम भरना होगा.
- जहां आप रहते हो उसके बाद आपको वह address proof/detail भरनी होगी.
- उसके बाद आपको अपने email, house number, Street name भरनी होगी.
- यह सब भरने के बाद आपको फिर से अपना या फिर जिसका आप राशन कार्ड भर रहे हो.
- उसे दोबारा यानी उसका घर का एड्रेस दोबारा भरना होगा.
- उसके बाद अगर आपका पुराना राशन कार्ड खो गया है या कुछ भी हुआ है. तो वहां पर आपको tick लगानी होगी. लेकिन अगर आप नया बनवा रहे हो तो उसे खाली ही छोड़ दें.
- यह सब करने के बाद आपको submit कर देना होगा. और जल्दी से जल्दी आपका राशन कार्ड बन कर घर वापस आ जाएगा.
- Visit ration card link with aadhar card in gujarat online.
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको online ration card in Gujarat के बारे में विस्तार से बताया है. लेकिन फिर भी अगर आपको कोई भी परेशानी होती है. तो आप अपनी वह शिकायत में परेशानी comment box मैं जरूर जरूर बता सकते हो. मैं आपकी वह परेशानी है शिकायत दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा. अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से फायदा हुआ है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share भी कर सकते हो.