Last Updated: September 1, 2024 by admin
What is VPN?
What is vpn used for? कैसे हो दोस्तों. आज मैं आपको एक बहुत ही Interesting चीज के बारे में बताऊंगा और इस Interesting चीज का नाम है VPN. आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि What is VPN? VPN काम कैसे करता है और इसको use करने के क्या-क्या फायदे हैं | तो चलिए दोस्तों site to site vpn के बारे में जान लेते हैं बिना किसी Time Waste किए.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि जैसे-जैसे हमारा देश Advance यानी Digital हो रहा है. वैसे वैसे बहुत सारे Android Smartphones और Laptops हमें देखने को मिल रहे हैं. जो कि एक बोहत ही अच्छी बात भी है.
जैसे ही यह Android Smartphones आ रहे हैं Internet की demand भी उतनी ही बढ़ गई है | ऐसी बहुत सारी Websites Internet पर मौजूद है. जहां पर हमें कुछ भी Surf करने के लिए अपनी Personal Details like name, email address, phone number, date of birth, ID Card, etc. भरनी पड़ती है.
कभी कभी हमारी यह Personal Details leak भी हो जाते हैं. यानी हमारी Personal Details का गलत use होता है. इन्हीं सरी चीज़ों को रोकने के लिए हम इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
इसका फायदा हमें सीधे सीधे ये मिलता है. के हम अपनी पर्सनल details बिना किसी को दिए. कुछ भी इंटरनेट पर कर सकते हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है के भारत में इसका इस्तेमाल नहीं होता है.
|
What is VPN? |
Almost इसका इस्तेमाल हर एक देश में होता है. चाहे वो भारत हो या फिर कोई और देश. जिस जिस को इसके बारे में पता है वो इसका इस्तेमाल जरूर करते हैं.
जैसा कि आप लोग तो जानते ही होंगे की Hackers और Snoopers तो बस इसी ताक में बैठे रहते हैं. कि कब किसी का डाटा हम use करें और फिर उससे ज्यादा पैसों की मांग करें.
और इसी बीच में हर एक Company अपने users का Full Data Secure रखने की कोशिश करती है लेकिन कभी-कभी वह असफल भी हो जाती है | इसी बीच में हमारी मदद करता है VPN.
इसके के बारे मैं अप ने कहीं ना कहीं तो सुना ही होगा लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि VPN Kya है | तो चलिए जान लेते हैं.
What is VPN? VPN क्या है ? What is VPN in hindi ?
VPN की Full Form Virtual Private Network होती है | इस का use हम Security रखने or break के लिए करते हैं.
यनि के मान लीजिए हमने कोई चीज Internet पर देखनी है. लेकिन हमारी Government ने वह चीज Ban करके रखी है.
या फिर हम कोई ऐसी चीज ढूंढना चाहते हैं जो कि हमारे Network बालों ने बंद यानी Block करके रखी है. तो हम उस चीज को देखने के लिए VPN का use करते हैं.
में आपको इसकी एक live example देता हूं. जैसे कि भारत की सरकार ने हर गंदी फिल्में देखने वाली साइट्स को बंद करके रखा है.
लेकिन दोस्तो आप ऐसा बिल्कुल भी कर सकते हो. But में आपको ये सब नहीं बताऊंगा.
इस मैं होता यह है कि यह हमारी सारी Information जैसे कि हमारा IP Address (Internet Protocol), हमारी Locations, हमारे Mobile की Information को Hide करके रखता है.
और हमने जिस Country or state के साथ इसको Connect किया होता है. तो यह उसी देश का IP Address, Locations Show करता है.
है ना मजे की बात इससे हमारी पूरी जानकारी एक दम Secure रहती है. और हम बिना किसी दिक्कत के सारी झीजों को देख सकते हैं.
इस कि आपको मैं एक और Live Example देता हूं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि पिछले महीने Football का Cup चल रहा था.
और इसी बीच में हम लोग जो हैं मोबाइल से Live Match नहीं देख सकते थे. अगर हमें देखना भी होता था तो हमें पहले fee भरनी पड़ती थी और उसके बाद हमें Matches देखने का मौका मिलता था.
लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस की मदद से पूरा Football का Cup देखा.
In English, First VPN means Virtual Private Network. It helps people create private connections across a public connection, shielding their browsing privacy from unknown resources and allowing them to access region-banned websites easily.
Another Example
मैं आपको एक और example देता हूं | आप सब ने Netflix क नाम तो सुना ही होगा. लेकिन आज से 1 साल पहले भारत के लोग Netflix नहीं देख सकते थे.
क्योंकि यह यहां पर Available नहीं था. लेकिन हम लोग VPN की मदद से United States के IP Address से Connect करके सारे के सारे Netflix के Shows देखते थे.
दोस्तों ये एक बहुत ही कमाल की चीज है. इसमें आपको करना यही होता है के आपको इस का App Download करना होता है.
Iska app आपको आसानी से Google play store में. या फिर iPhone app store में आसानी से मिल जाएगा.
और फिर इसको किसी भी देश के साथ Connect करना होता है | लेकिन इस के बहुत सारे App Free भी है और Paid भी.
बस फर्क इतना होता है कि Paid VPN मैं आपको ज्यादा Features मिलते हैं और फ्री वाले में कम.
Final Words
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि What is VPN? Ye काम कैसे करता है. और इसको use करने के क्या-क्या फायदे हैं | मैं आशा करता हूं कि आपके इसकी जानकारी बोहत ही अच्छी लगी होगी.
VPN काम कैसे करता है और VPN use करने के क्या-क्या फायदे हैं की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होंगी | अगर आपके पास कोई भी doubt है तो नीचे कमेंट करके बताइए.
और अगर आप चाहते हो कि यह जानकारी दूसरों तक पहुंचे तो इस Article को अपने Friends या फिर Family Members के साथ Share करना.